Monday, 26th May 2025

जाकिर नाइक प्रत्यर्पण मामला : NIA ने भारत लाने की खबर का किया खंडन

Wed, Jul 4, 2018 10:27 PM

नई दिल्ली। अपने विवादित भाषणों के बाद भारतीय जांच एजेंसियों के निशाने पर आए धर्म उपदेशक जाकिर नाइक ने उन खबरों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि जाकिर नाइक को आज यानी बुधवार की देर रात तक भारत लाया जा सकता है। वहीं एनआईए के प्रवक्ता ने भी जाकिर मलेशिया द्वारा जाकिर नाइक के भारत प्रत्यर्पण की खबर होने से इन्कार किया है। एनआईए ने जानकारी दी है कि वह इस मामले की सत्यता की जांच कर रहे हैं।

इससे पहले जाकिर नाइक ने कहा कि उसके भारत आने की खबर पूरी तरह झूठी व तथ्यहीन है। उसने कहा कि उसका फिलहाल भारत आने का कोई प्लान नहीं है क्योंकि उसे नहीं लगता कि गलत आरोप के कारण वह सुरक्षित है। जब भी उसे लगेगा कि सरकार सही कर रही है, वह निश्चित रूप से वतन वापस आएगा।

इससे पहले ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स आईं थीं कि जाकिर नाइक मलेशिया में पकड़ा गया है। इसके बाद मलेशिया सरकार ने उसके प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है और कहा जा रहा है कि आज रात तक उसे भारत लाया जा सकता है। 52 वर्षीय जाकिर नाइक पर मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथ की तरफ ले जाने के लिए भड़काऊ भाषण देने का आरोप है।

 

उस पर लगे आरापों के बाद भारत सरकार ने उसके एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) पर भारत सरकार ने रोक लगा रखी है। जाकिर तब भारत छोड़कर भाग गया था जब पिछले साल ढाका में हुए आतंकी हमलों के जिम्मेदार आतंकियों ने कहा था कि वो जाकिर नाइक के भाषणों से प्रेरित हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery