इंदौर। शहर के शिव सिटी, सिलिकॉन सिटी एन और एस ब्लॉक के पास सरकारी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया। बताया जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने यह अफवाह फैलाई थी कि अभी जितनी भी जमीन पर कब्जा कर लोगे उसके बदले में सरकार उतनी ही जमीन देगी। इसके बाद यहां बड़ी संख्या में लोग झंड़े और बल्लियां लगाकर कब्जा करने पहुंच गए।
जैसे ही इस बात की जानकारी आस-पास की कॉलोनियों के लोगों को लगी वे इसके विरोध में उतर आए। करीब 100 से महिलाएं और पुरुष इस अतिक्रमण का विरोध करने वहां पहुंच गए। इस बात की शिकायत उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर भी की। कॉलोनियों के रहवासियों का कहना है कि यहां असामाजिक तत्व अतिक्रमण कर रहे हैं, जिससे हमारे घर असुरक्षित हो जाएंगे। सूचना मिलने के बाद इंदौर नगर निगम की टीम सिलिकॉन सिटी में अतिक्रमण हटाने पहुंची।
Comment Now