29 जून को रिलीज हुई राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 'संजू' ने बॉक्सऑफिस पर चौथे दिन यानि सोमवार को भी अच्छी कमाई की।ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी और लिखा, 'फिल्म ने 25.35 करोड़ रु.का कलेक्शन किया है और इस तरहइसका कुल कलेक्शन 145.41 करोड़ रु. पर जा पहुंचा है।'
इससे पहले फिल्म पहले दिन 34.75 करोड़, दूसरे दिन 38.60 करोड़,तीसरे दिन 46.71 करोड़ कमाकर सबसे ज्यादा वीकेंड कलेक्शन करने वाली पहली फिल्म बन गई थी।फिल्म ने तीन दिन में कुल 120.06 करोड़ रु. कमा लिए थे।
2018 में रिलीज अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड :'संजू' से पहले 15 जून को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'रेस 3' पहले नंबर थी, जिसने 29.17 करोड़ का कलेक्शन किया था। दूसरा नंबर 25.2 करोड़ रुपये कमाने वालीटाइगर श्रॉफकी फिल्म 'बागी 2' का रहा। तीसरे नंबर पर संजय लीला भंसाली की 'पद्मावत' है जिसने पहले दिन 19+5 करोड़ (पेड प्रिव्यू) यानि 24 करोड़ रुपये कमाए थे।
वर्ल्डवाइड बॉक्सऑफिस पर छाई फिल्म: फिल्म विदेश में भी बढ़िया कमाई कर रही है। तीन दिन में इसने कुल कमाई है 202 करोड़ रु.की कमाई की है। विदेशों की बड़ी टेरेटरी की बात की जाए तो फिल्म ने यूएस और कनाडा में करीब 17 करोड़, गल्फ देशों में करीब 12 करोड़, ऑस्ट्रेलिया में करीब 4.5 करोड़ और यूके में करीब 4 करोड़ रुपए कमाए। पाकिस्तान में भी यह अच्छी कमाई कर रही है। बताया जा रहा है कि वहां फिल्म करीब 5.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी हैं।
29 जून को रिलीज हुई इस फिल्म में रणबीर कपूर के अलावापरेश रावलऔर विक्की कौशल की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में दीया मिर्जा, सोनम कपूर, अनुष्का शर्मा,बोमन ईरानीऔर जिम सर्भ का भी अहम रोल है।
Comment Now