भोपाल.बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार और दो अन्य नेताओं के खिलाफ उन्हीं की पार्टी की एक पूर्व महिला कार्यकर्ता ने केस दर्ज कराया है। महिला कार्यकर्ता ने गंभीर आरोप लगाते हुए छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। महिला ने पुलिस को बताया कि नर्मदा प्रसाद अहिरवार उसके साथ छेड़छाड़ करते थे और कहते थे कि अगर किसी को बताया तो जान से मार दिया जाएगा। टीटी नगर पुलिस ने अहिरवार सहित 3 नेताओं पर छेड़खानी और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
- महिला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मैंने इसकी बात नहीं मानी तो मुझे पार्टी से निकाल दिया। मैं बहुजन की बेटी हूं, आखिर तक लड़ाई लडूंगी। महिला ने आरोप लगाया कि 5 मई को 74 बंगले में पार्टी की मीटिंग के दौरान नर्मदा ने रात भर रुकने की पेशकश की थी। महिला का आरोप है कि उसने पार्टी के प्रभारी राजाराम को बताया था, लेकिन किसी ने मेरी फरियाद नहीं सुनी। नर्मदा का एक समर्थक मुझे अश्लील फोटो और वीडियो भेज कर प्रताड़ित कर रहा था। नर्मदा के खिलाफ धाराओं 354, 506 और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। महिला कार्यकर्ता का कहना था कि वह इस मामले की शिकायत पार्टी प्रमुख मायावती से करेंगी।
मेरी छवि खराब करने की कोशिश
- वहीं, बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद अहिरवार ने पार्टी की महिला कार्यकर्ता द्वारा उन पर लगाये गये आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ महिला द्वारा जिस तरह की बातें की गई है वह एक सोची समझी साजिश का हिस्सा नजर आ रही है, महिला द्वारा मेरी छवि को खराब करने की कोशिश की जा रही है।
चरित्र पर लगे सवालिया निशान
- अहिरवार ने कहा कि महिला कार्यकर्ता द्वारा जिस तरह की बाते की गई हैं, इससे मेरे चरित्र पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं, इसलिये मुझे मजबूरन मीडिया के सामने सफाई देनी पड़ी। उन्होंने कहा कि मैंने उस महिला से कभी अकेले में मिलने की बात नहीं की है। पार्टी के कार्यकर्ताओं से मैं हमेशा ही अच्छे वातावरण में बातचीत करता हूं और सभी कार्यकर्ताओं को एक बराबर तवज्जो देता हूं।
हम विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगे
- उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से सोचा समझा झूठ है जो मीडिया के सामने परोसा गया है मैं इन आरोपों का खंडन करता हूं। हम तो आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं और लगातार अलग-अलग जिलों में जाकर बहुजन समाज पार्टी की बैठक आयोजित पार्टी को मजबूत करने की कोशिश में जुटे है।
Comment Now