भोपाल , 2 जुलाई । मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव के 5 महीने पहले कांग्रेस की फर्जी मतदाताओ को लेकर की गई शिकायत और भारत निर्वाचन आयोग की सख्ती के बाद अब वोटर लिस्ट साफ होती दिख रही है । आयोग के निर्देश के बाद 15 मई से समरी रिवीजन का विशेष अभियान शुरू हुआ । अभियान के पहले चरण में 30 जून तक चले बीएलओ को घर घर जाकर मतदाताओ की पहचान एवम सत्यापन करने का काम सौंपा गया । कांग्रेस द्वारा 32 जिलों की 91 विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की शिकायत की गई थी । डेढ़ माह के डोर टू डोर अभियान के बाद आज शाम तक 35 जिलों ने अपनी रिपोर्ट मुख्य निर्वाचन कार्यालय को सौप दी है ।इस रिपोर्ट के अनुसार 35 जिलों में कुल 1,90,048 नए मतदाताओ के नाम जोड़े गए है । इसी तरह 3, 11,308 ऐसे मतदाताओ के नाम हटाये गए जो अनुपस्थित, मृत , स्थानांतरित या दोहरी प्रविष्टि वाले थे ।वोटर कार्ड में शुद्धि या सुधार करवाने मतदाताओ की संख्या 1,72,040 तथा एक ही निर्वाचन क्षेत्र में पता परिवर्तन करवाने वाले मतदाताओ की संख्या 16,739 रही है ।
Comment Now