भोपाल । नेता प्रतिपक्ष श्री अजय सिंह द्वारा मध्यप्रदेश में ईवीएम की जांच के लिए गुजरात से 16 एक्सपर्ट आने की बात गलत साबित हुई है । श्री अजय सिंह द्वारा इस सम्बंध में सीधे मुख्य चुनाव आयुक्त को शिकायत की गई थी । मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यलय ने आज इस सम्बंध में चुना आयोग को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट की है । सीईओ कार्यलय ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड बेंगलरू (बेल) कम्पनी से 140 इंजीनयर आये हुए है , जिन्हें अलग 2 टीम में 51 जिलों में ईवीएम की फर्स्ट लेवल चेकिंग और रेंडमाइजेशन के लिए दल बनाकर भेजा गया है ।
Comment Now