Sunday, 25th May 2025

अफगानिस्तान हमले की पीएम ने की निंदा, मारे गए लोगों में 11 सिख शामिल

Mon, Jul 2, 2018 6:30 PM

नई दिल्ली। अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने इस हमले की निंदा की है। जलालाबाद में हुए इस आत्मघाती हमले में 11 सिखों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर इस हमले की निंदा करते हुए लिखा है कि भारत इस दुख की घड़ी में मदद के लिए तैयार खड़ा है।

उन्होंने लिखा है, 'हम अफगानिस्तान में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। यह अफगानिस्तान के बहुसांस्कृतिक फैब्रिक पर हमला है। पीड़िता परिवारों के साथ मेरी भावनाएं हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि हमले में घायल लोग जल्द स्वस्थ्य हों। भारत इस दुख की घड़ी में अफगानिस्तान की मदद के लिए तैयार खड़ा है।'

बता दें कि रविवार को अफगानिस्तान के जलालाबाद शहर में हुए आतंकी हमले में 20 लोगों की मौत हो गई थी वहीं कई अन्य घायल हुए थे। इनमें से 11 सिख थे। मारे गए लोगों में एक सिख राजनेता भी शामिल हैं जो आने वाले चुनाव में खड़े होने की तैयारी कर रहे थे। अवतार सिंह खालसा अफगानिस्तान में सिखों के लिए आरक्षित एकमात्र सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे।

हमला तब हुआ जब सिखों का एक समुह राष्ट्रपति अशरफ गनी से मिलने जा रहा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery