बैकुण्ठपुर । चरचा के एसईएल में पदस्थ कालरीकर्मी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबूल कर लिया । सूत्रों के मुताबिक कालरीकर्मी ने अपनी पत्नी को मौत की घाट उतारा था। 3 दिन पहले उसने पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी थी। घर से दुर्गंध आने पर जब लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मामले का खुलासा हुआ। अभी तक इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि आरोपी ने वारदात को अंजाम क्यों दिया था। आज फॉरेंसिक टीम के द्वारा की मामले की जांच की जाएगी उसके बाद पुलिस खुलासा करेगी। मृतका आरोपी की तीसरी पत्नी थी। आरोपी की पहली पत्नी उसको छोड़कर चली गई थी ,जबकि दूसरी पत्नी की मौत हो गई थी।
Comment Now