Sunday, 25th May 2025

10 राज्यों में आज भारी बारिश का अलर्ट; श्रीनगर में झेलम खतरे के निशान से ऊपर, कश्मीर डिवीजन के स्कूल बंद

Sat, Jun 30, 2018 9:48 PM

जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में 27 जुलाई से रुक-रुककर भारी बारिश हो रही है।

2 जुलाई तक मैदानी इलाकों में मानसून कमजोर पड़ सकता है

 

नई दिल्ली. मौसम विभाग ने शनिवार को 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में 27 जून से रुक-रुककर हो रही बारिश की वजह से झेलम और तवी नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं। इनकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं। खराब मौसम की वजह से प्रशासन ने कश्मीर डिवीजन के स्कूलों में शनिवार को छुट्टी कर दी।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक खराब मौसम की वजह से अमरनाथ यात्रियों को जम्मू के भगवती नगर बेस कैम्प में रोका गया है। अधिकारियों ने बताया कि भगवती नगर और दूसरे कैम्पों में करीब 5000 यात्री हैं। उन्होंने बताया कि जम्मू से आगे मौसम खुला है, ऐसे में शनिवार सुबह उधमपुर में फंसे 2032 तीर्थयात्रियों को पहलगाम के लिए रवाना कर दिया गया। बालटाल वाले रास्ते से भी तीर्थयात्रियों को आगे जाने की इजाजत दे दी गई।

इन राज्यों में आज भारी बारिश के आसार: मौसम विभाग के मुताबिक असम, मेघालय, उत्तराखंड, तटवर्ती कर्नाटक, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरप्रदेश, पंजाब और केरल में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है। 1 से 2 जुलाई के बाद मैदानी इलाकों और मध्य भारत में मानसून की सक्रियता कम हो सकती है। 6 जुलाई तक पहाड़ी राज्यों और उनसे लगे मैदानी इलाकों में मानसून सक्रिय हो सकता है। उत्तर-पश्चिम भारत में दो-तीन दिन तक अच्छी बारिश की संभावना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery