Friday, 23rd May 2025

रणबीर और संजय दत्त की इच्छा है कि 'संजू 2' भी आए, लेकिन हिरानी ने किया इंकार

Sat, Jun 30, 2018 5:17 PM

रणबीर कपूर ने मुंबई में पत्रकारों से कहा है कि संजय दत्त की इच्छा है कि 'संजू' का पार्ट 2 भी बनाया जाए l मुंबई में फिल्म संजू की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी और इस दौरान मीडिया से बातचीत में रणबीर ने संजय दत्त की ये इच्छा बताई l

रणबीर कपूर ने राजकुमार हिरानी की ओर इशारा करके पूछा 'क्यों राजू, संजय दत्त ने कहा था ना कि 'संजू 2' भी बननी चाहिए l' इस पर राजकुमार हिरानी ने उन्हें प्रतिक्रिया देते हुए कहा 'कहां बनेगी पार्ट 2 l बायोपिक तो अक्सर एक ही फिल्म की बनती हैl'

हिरानी ने अपनी तरफ़ से साफ़ कर दिया कि इस फिल्म का सवाल नहीं उठता लेकिन रणबीर कपूर की मानें तो संजय दत्त दुनिया को अभी अपनी और कहानियां सुनाना चाहते हैं और किसी कारण दूसरे पार्ट की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि फिल्म 'संजू' में, जो कि संजय दत्त के जीवन पर आधारित है, उनके जीवन से जुड़े कई पहलुओं को दर्शाया गया है। लगभग 2 घंटे 50 मिनट के इस फिल्म में संजू के जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को नहीं दर्शाया जा सका है।

फिल्म समीक्षकों और दर्शकों की भी यही राय है कि संजय के जीवन में इतनी घटनाएं घटित हुई है जिन्हें विस्तार से फिल्म में नहीं दिखाया गया है, तो वह भी चाहते कि वह संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म संजू का अगर अगला भाग बनता है। तो उसके माध्यम से संजय के जीवन में क्या-क्या घटित हुआ है, वह देख पाएंगेl इस फिल्म से उन्हें जो अपेक्षाएं थी, वह लालसा अधूरी रह गई है और वह चाहते हैं कि 'संजू' का पार्ट 2 भी बनना चाहिए l गौरतलब है कि 'संजू' शुक्रवार को रिलीज़ हुई हैl

 

संजू में रणबीर कपूर के अलावा परेश रावल, मनीषा कोइराला. अनुष्का शर्मा, दीया मिर्जा और विकी कौशल की अहम भूमिकाएं हैl फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने मिलकर किया हैl

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery