Friday, 23rd May 2025

पुलिस आंदोलन : अब सरकार की घोषणा का इंतजार, फिर बनेगी आगे की रणनीति

Sat, Jun 30, 2018 5:13 PM

रायपुर। वेतन, भत्ते की मांग को लेकर लामबंद पुलिसकर्मी अब सरकार के अगले रुख का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस आंदोलन से जुड़े पुलिसकर्मियों ने संकेत दिया है कि सरकार उनके हित में निर्णय लेती है या फिर पूरी तरह से अनदेखी कर देती है। यह देखने के बाद ही वे आगे की रणनीति तय करेंगे। वैसे आंदोलित जवान उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार उनके हितों का पूरा ख्याल रखेगी।

जानकारी के मुताबिक 25 जून का राजधानी समेत कई जिलों में पुलिस परिवार के लोग इकट्ठा होकर अपनी आवाज बुलंद कर शासन के सामने अपनी मांग रख चुके हैं। पुलिसकर्मियों के परिवार वालों के सामने आने के बाद से शासन सकते में है। हालांकि आंदोलन को दबाने कई तरह हथकंडे अपनाए गए।

कई पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के साथ उनसे शपथपत्र तक भरवाया गया। बावजूद इसके प्रदेशभर से तीन हजार जवानों ने आंदोलन को हवा देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पुलिस अफसर हिल गए।

पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों से इंटरनल रिपोर्ट तलब की। इस रिपोर्ट में कुछ जाएज मांगों को पूरा करने से जवानों के सीने में धधक रही आंदोलन की आग को शांत करने का प्रस्ताव शामिल किया। चुनावी साल के मद्देनजर सरकार भी कोई जोखिम मोल नहीं लेना चाह रही लिहाजा मांगों को पूरा करने के संकेत दिए है। ऐसे में जवान भी काफी खुश नजर आ रहे हैं।

 

वाट्सएप पर शेयर की नईदुनिया की खबर

शुक्रवार को नईदुनिया में बर्खास्त नहीं किए जाएगे आंदोलन में शामिल जवान और जवानों के हित में प्रस्ताव तैयार-जुलाई में होगी घोषणा शीर्षक से प्रकाशित खबर की चर्चा पुलिस मुख्यालय से लेकर पूरे प्रदेशभर में होती रही।

 

सोशल मीडिया में इस खबर को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई। आम लोगों ने जहां इस कदम का का स्वागत कर जवानों को अग्रिम बधाई दी वहीं जवानों ने व्यक्तिगत वॉट्सएप ग्रुप में इस खबर को जमकर शेयर किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery