Monday, 26th May 2025

दो लाख ईवीएम और वीवीपेट के भंडारण के लिए सभी जिलों में बनेंगे गोदाम भोपाल ।

Fri, Jun 29, 2018 4:37 PM

मध्य्प्रदेश में ईवीएम और वीवी पेट मशीन का रखरखाव हमेशा चुनोतिपूर्ण रहा है । इनके परिवहन से लेकर स्टोर करने के लिए हर चुनाव के पहले एक्शन प्लान बनाकर  अमल किया जाता रहा है ।

 

इस नवम्बर के अंत मे विधान सभा चुनाव  होने जा रहे विधानसभा और लोकसभा आम चुनावों के लिए मध्य प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में ईवीएम यानि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन और वीवी पेट  यानि वोटर वेरिएबल पेपर आडिट ट्रेल सुरक्षित ढंग से रखने के लिए गोदाम बनाए जाएंगे। विध्न सभा के पिछले सत्र में इसके लिए प्रथम अनु पूरक बजट में 15 करोड़ रुपयों का अतिरिक्त आवंटन किया गया है।

भोपाल में यह गोदाम भदभदा क्षेत्र में बनाया जाएगा। इसके लिए राज्य शासन ने भूमि आवंटित कर दी है। सभी जिला मुख्यालयों में यह गोदाम बनाए जाएंगे। सभी जिलों को ईवीएम मशीने उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिन्हें वह अन्य सरकारी भवनों में रखा जा रहा है । वीवी पैट अभी आई नहीं हैं, जो ऐन चुनावों के पहले भारत चुनाव आयोग से आएंगी।

सभी जिलों में यह गोदाम इसलिए बनाए जा रहे हैं ताकि इन्हें सुरक्षित ढंग से रखा जा सके और कोई इनमें गड़बड़ी न कर सके।

संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र, एसएस बंसल का कहना है कि  सभी जिलों में गोदाम बनाए जाना हैं। जो आगामी लोकसभा आम चुनाव के पहले बन जाएंगे।’’

भोपाल कलेक्टर सुदाम पी खाड़े का कहना है कि राजधानी का गोदाम भदभदा क्षेत्र में बनेगा। इसके लिए राज्य शासन ने भूमि आवंटित की है।’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery