Tuesday, 2nd September 2025

FIFA WC 2018 : सेनेगल को हरा कोलंबिया नॉकआउट में

Fri, Jun 29, 2018 4:25 PM

अनादि बरुआ। आखिरकार फीफा विश्व कप के ग्रुप एच का रोमांच समाप्त हो गया। अपने आखिरी लीग मुकाबले में कोलंबिया ने येरी मिना के गोल की बदौलत सेनेगल को 1-0 से हराकर नॉकआउट राउंड में जगह बनाई। उधर इसी ग्रुप से अपने आखिरी लीग मुकाबले में पोलैंड से 0-1 से हार के बावजूद जापान की टीम ने अगले दौर में जगह बनाई। कोलंबिया और सेनेगल के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने करीब-करीब एक जैसा खेल दिखाया। सेनेगल पूरी ताकत के साथ विश्व कप में बने रहने के लिए जूझती नजर आई लेकिन पास में बिखराव की वजह से उसे विश्व कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा।

नीरस रहा पहला हाफ-

पहले हाफ में सेनेगल की फिनिशिंग एकदम बेकार रही जबकि कोलंबिया ने भी इस दौरान कुछ ज्यादा कोशिशें नहीं की। खेल के 11वें मिनट में सेनेगल के युसूफ सेबले और चिकोउ ने कोलंबिया के कप्तान राडमेल फलकाउ को सैंडविच बना दिया जिसके बाद कोलंबिया को फ्री किक मिली। जुएन क्यूंटेरो ने फ्री किक ली लेकिन सेनेगल के गोलकीपर ने अपनी दायीं ओर एक अच्छा गोता लगाते हुए बचाव किया। कोलंबिया के खिलाफ सेनेगल को खेल के 17वें मिनट में रेफरी ने एक पेनाल्टी किक दी लेकिन वीडियो असिस्टेंट रेफरी (वार) की मदद से पता चला कि डेविंसन सांचेज ने गेंद को पहले ही किक किया और फिर वह सेनेगल के खिलाड़ी से पेनाल्टी बॉक्स में टकराए।

 

आधे घंटे में बदले गए रॉड्रिग्ज-

फीफा विश्व कप 2014 में सर्वाधिक गोल करने वाले और गोल्डन बूट के विजेता कोलंबिया के जेम्स रॉड्रिग्ज को खेल के 31वें मिनट में उनके कोच जोसे पीकरमैन ने मैदान से वापस बुला लिया। पीकरमैन ने उनकी जगह लुइस मुरेल को स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में मैदान पर उतारा। रॉड्रिग्ज कोच के इस फैसले से खुश नहीं थे और वह सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। हालांकि यह एक अच्छी खेल भावना का परिचय नहीं था। दूसरा हाफ शुरू होने के बाद वह बेंच पर बैठे नजर आए। आधे घंटे के खेल में रॉड्रिग्ज पूरी तरह फिट नहीं नजर आए और वह अपना स्वभाविक खेल भी नहीं दिखा पा रहे थे।

 

गोल की मारामारी-

दूसरा हाफ भी गोल की कोशिशों के बीच शुरू हुआ। खेल के 62वें मिनट में सेनेगल को फ्री किक मिली जिसे उसके स्टार स्ट्राइकर माने लेने आए लेकिन वह गेंद को किक करते समय गिर गए और गेंद गोल पोस्ट के बाहर से निकल गई। इसके दो मिनट बाद ही कोलंबिया को भी सेनेगल के हाफ में एक फ्री किक मिली लेकिन वह कोशिश भी बेकार गई।

 

मिना ने ताड़ा मौका-

74वें मिनट में कोलंबिया को एक कॉर्नर किक मिली। क्वांतेरो द्वारा लिए गए इस कॉर्नर पर येरी मिना ने हेडर के जरिये गेंद को गोल पोस्ट में पहुंचाकर कोलंबिया को 1-0 से आगे कर दिया। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले सेंटर बैक मिना ने सही समय पर हेडर लगाया और गेंद एक टप्पे के बाद नेट्स में जा समाई। 1-0 की यह बढ़त कोलंबिया को अगले दौर में पहुंचाने के लिए काफी था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery