रायपुर। अपनी मांगों को लेकर रायपुर में धरना में शामिल पुलिस परिवार के लिए राहत की खबर है। पुलिसकर्मियों के वेतन, भत्ते आदि मांगों को पूरा करने की तैयारी सरकार ने कर ली है। सूत्रों का दावा है कि सबकुछ ठीक रहा तो जुलाई में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।
साप्ताहिक अवकाश के बारे में एसपी स्तर पर निराकरण हो सकता है, लेकिन इसमें भी जवानों की कमी बड़ी समस्या है। दरअसल पुलिस आंदोलन को लेकर पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी से रिपोर्ट तलब की थी। रिपोर्ट के मुताबिक अब आंदोलन को दबाना भारी पड़ सकता है।
इसके बाद सरकार ने संकेत दिया है कि एक भी जवान को बर्खास्त न किया जाए और बर्खास्त की बहाली का रास्ता अपनाएं। रिपोर्ट में प्रदेश भर में तीन हजार जवान चिन्हित किए गए हैं, जिनकी आंदोलन में प्रत्यक्ष या परोक्ष भूमिका रही है।
Comment Now