नई दिल्ली.भारत और आयरलैंड के बीच दो टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कल यानी शुक्रवार 29 जून को खेला जाएगा। पहले मैच को टीम इंडिया ने आसानी से जीत लिया था। इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 208 रन बनाए थे। सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन ने क्रमश: 97 और 74 रन की पारियां खेली थीं। जवाब में आयरलैंड 9 विकेट पर 132 रन ही बना सकी थी। माना जा रहा है कि दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया में कुछ बदलाव किए जा सकते हैं।
तीन महीने बाद पूरी सीरीज
- टीम इंडिया करीब तीन महीने बाद कोई पूरी सीरीज खेलने जा रही है। हालांकि, इसके पहले अफगानिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट हुआ था। हालांकि, तब विराट कोहली और धोनी जैसे दिग्गज टीम का हिस्सा नहीं थे। धोनी वैसे भी टेस्ट क्रिकेट से काफी पहले ही सन्यास ले चुके हैं।
- अब भारत के सामने इंग्लैंड का मुश्किल दौरा है। माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में लोकेश राहुल, दिनेश कार्तिक और उमेश यादव को मौका दिया जा सकता है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक- दूसरे टी20 में भी वही इस्तेमाल की जा सकती है जिस पर पहला मैच खेला गया था।
बॉलिंग में भी बेंच स्ट्रैंथ को मौका देंगे कोहली
- माना जा रहा है कि कोहली दूसरे टी20 में उमेश यादव और सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकते हैं। पहले मैच में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव ने ही 9 में 7 विकेट ले लिए थे। बुमराह ने भी अच्छी बॉलिंग की थी।
- रैना और मनीष पांडे की जगह केएल. राहुल और दिनेश कार्तिक को टीम में लाया जा सकता है। हार्दिक पांड्या को भी आराम दिया जा सकता है।
Comment Now