Monday, 26th May 2025

14 वी विधान सभा का अंतिम सत्र 25 जून को शुरू होकर आधे 26 जून कक खत्म हो गया ।

Fri, Jun 29, 2018 2:22 AM

विधान सभा के इतिहास में यह सबसे छोटा सत्र के नाम दर्ज हो गया । अमूमन सत्रावसान और विशेषकर विधानसभा के कार्यकाल के अंतिम सत्र को अनेक विशेषताओं के ये जाना जाता है । इनमे सभी दल और उनके प्रतिनिधि अंत मे अपनी भावनाओं, स्मरण, और एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करते है । हंसी मजाक के पल भी गुजरते है इस दौरान । सभी सदस्य एक दूसरे को अगली बार चुनकर आने के लिए शुभकामनाये भी देते है । विधानसभा सचिवालय और मीडिया के प्रति भी आभार जताया जाता है और फिर आता है वो महत्वपूर्ण लम्हा जब कैमरे की क्लिक के बीच दर्ज हो जाते है वो चेहरे जिन्हें विधानसभा चुनाव के लिए 5 साल पहले  जनता  ने चुनकर सदन में भेजा था । समूह चित्र में विधायकों के चेहरे पर न तो कोई शिकन और न कोई एक दूसरे के प्रति राग द्वेष , सब कुछ सामान्य ही रहता आया है अब तक हुई 13 विधानसभा के दौरान ।  खैर न तो सत्र पूरा हो पाया और ग्रुप फोटो और सब लौट गए अपने अपने क्षेत्रों में अगले चुनाव की तैयारियों के लिए ।  लेकिन 27 जून को प्रशासन अकादमी में एक ग्रुप फोटो उनका जरूर हो गया जिन पर अगले कुछ महीनों में जिम्मेदारी होगी 15 वी विधान सभा के चुनाव की और मतगरणा के बाद वे उन्हें सोपेंगे प्रमाणपत्र जो चुनाव जीतेंगे यानी 15 वी विधानसभा के सदस्य जो एक बार साल 2023 में पुनः तैयार होंगे ग्रुप फोटोग्राफ के लिए ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery