Saturday, 24th May 2025

FIFA World Cup 2018 : ब्राजील और स्विट्जरलैंड नॉकआउट में

Thu, Jun 28, 2018 5:15 PM

मॉस्को। ब्राजील और स्विट्जरलैंड ने फीफा विश्व कप के ग्रुप-ई के अपने-अपने अंतिम लीग मैच जीतने के साथ ही नॉकआउट दौर में जगह बना ली है। प्री-क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना मेक्सिको से और स्विट्जरलैंड का सामना स्वीडन से होगा। ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से हराया, जबकि स्विट्जरलैंड और कोस्टा रिका के बीच मैच 2-2 से बराबरी पर रहा। इस तरह ग्रुप में ब्राजील 7 अंकों के साथ शीर्ष पर जबकि स्विट्जरलैंड 5 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

सर्बिया और कोस्टा रिका विश्व कप से बाहर हो गए हैं। पाउलिन्हो और थिआगो सिल्वा के गोलों की बदौलत ब्राजील ने सर्बिया को 2-0 से मात दी। यह ब्राजील की सर्बिया पर (यूगोस्लाविया सहित) पर विश्व कप में कुल पांचवें मैच में दूसरी जीत है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं जबकि एक मैच सर्बिया ने जीता है।

ब्राजील और सर्बियाई टीम दोनों ने शुरुआती आक्रामण किए। मैच के 36वें मिनट में ब्राजील को सफलता मिली जब फिलिप कोटिन्हो ने सर्बियाई डिफेंस को भेदते हुए पाउलिन्हो को पास दिया। पाउलिन्हो ने गोल करने में कोई चूक नहीं की और टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक यही स्कोर रहा।

 

मध्यांतर के बाद 68वें मिनट में ब्राजील को कॉर्नर मिला। स्टार खिलाड़ी नेमार की किक पर थिआगो सिल्वा ने गोल कर टीम को 2-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। ब्राजील ने अंतिम मिनटों में और कई प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली।

सोमेर ने स्विट्जरलैंड को जीत से रोका - 

 

 

स्विट्जरलैंड और कोस्टारिका के बीच समूह "ई" का मैच 2-2 से बराबरी पर खत्म हुआ। हालांकि बेलरिम डी-जमिली ने 31वें मिनट में गोल कर स्विट्जरलैंड को 1-0 की बढ़त दिलाई। इस बढ़त को केंडाल वॉस्टन ने बराबर किया, जब उन्होंने 56वें मिनट में गेंद को जाल में भेज दिया।

 

88वें मिनट में जोसफ डार्मिक ने गोल कर स्विस टीम को 2-1 से आगे किया। ऐसा लग रहा कि स्विट्जरलैंड यह मैच जीत लेगा, लेकिन इंजुरी टाइम में याना सोमेर ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया। यही स्कोर अंत तक कायम रहा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery