Friday, 23rd May 2025

'संजू' में अनुष्का ने पूछा- 'अपनी बीवी के अलावा तुम कितनी औरतों के साथ सोए हो?' रणबीर बोले- 'प्रॉस्टिट्यूट को गिनूं या उनको अलग रखूं', दोनों के खिलाफ सेक्स वर्कर्स के अपमान की शिकायत दर्ज

Thu, Jun 28, 2018 5:13 PM

मुंबई.संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' में एक डायलॉग को लेकर रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, फिल्म में रणबीर-अनुष्का ने एक सीन में सेक्स वर्करों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है। शिकायतकर्ता के मुताबिक, 'संजू' के ट्रेलर के एक सीन में अनुष्का रणबीर से पूछती हैं, "तुम अपनी बीवी के अलावा कितनी और औरतों के साथ सोए हो?" इसपर रणबीर कहते हैं प्रॉस्टिट्यूट (सेक्स वर्कर) को अलग कर दें तो 308 तक याद हैं, चलो सेफ्टी के लिए 350 लिख लो।" इसके अलावा शिकायत में विक्की कौशल के डायलॉग 'घी छे तो घपाघप छे' पर भी आपत्ति जताई गई है, जो रणबीर से बातचीत के दौरान बोलते हैं। यह है विक्की का पूरा संवाद...

- संजू में विक्की संजय दत्त के एक गुजराती दोस्त की भूमिका में हैं। एक सीन में विक्की संजय का रोल कर रहे रणबीर से कहते हैं, "हमारे गांव में न एक कहावत है। घी छे तो घपाघप छे। घी मतलब पैसा और घपाघप मतलब सेक्स।" बता दें कि फिल्म में अनुष्का का किरदार एक राइटर का है। फिल्म में रणबीर, अनुष्का और विक्की के अलावा, परेश रावल, मनीषा कोईराला, सोनम कपूर का भी अहम किरदार है। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की ये फिल्म 29 जून को रिलीज हो रही है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery