Friday, 23rd May 2025

डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर, 69.10 तक पहुंचा

Thu, Jun 28, 2018 5:08 PM

क्रूड महंगा होने और डॉलर की मांग बढ़ने से रुपए पर दबाव।

मुंबई.डॉलर के मुकाबले रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। ये 69 के नीचे फिसल गया है। गुरुवार को रुपया 28 पैसे कमजोर होकर 68.89 पर खुला और 69.10 तक चला गया। बुधवार को ये 37 पैसे टूटकर 68.61 पर बंद हुआ, जो 19 महीने का सबसे निचला स्तर था।इससे पहले 24 नवंबर 2016 को ये 68.86 तक गिर गया था। क्रूड महंगा होने से चालू खाता घाटा और महंगाई बढ़ने की आशंका बन गई है। इस वजह से रुपए पर दबाव है। बैंक और इंपोर्टर्स की ओर से डॉलर की मांग बढ़ने से भी रुपए में कमजोरी आई।

 

क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर: अमेरिका ने भारत समेत सभी देशों से 4 नवंबर तक ईरान से कच्चे तेल का आयात बंद करने को कहा है। ऐसा नहीं करने पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है। इस खबर के बाद कच्चे तेल में उछाल आया। क्रूड 77 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया है। लीबिया और कनाडा से सप्लाई बाधित होने की आशंका से भी क्रूड में तेजी आई। विदेशी मुद्रा के कारोबारियों का कहना है क्रूड में तेजी और रुपए में कमजोरी से भारत को दोहरी मार झेलनी पड़ेगी।

आरबीआई की रिपोर्ट का असर: रिजर्व बैंक ने मंगलवार को फाइनेंशियल स्टैबिलिटी रिपोर्ट जारी की। इसके मुताबिक बैंकिंग इंडस्ट्री की हालत आगे और खराब हो सकती है। मार्च 2018 में देश के सभी बैंकों का ग्रॉस एनपीए 11.6% था, जो मार्च 2019 तक 12.2% तक जा सकता है। रिजर्व बैंक ने कहा है कि स्थितियां ज्यादा खराब हुईं तो एनपीए 13.3% तक पहुंच सकता है। इस रिपोर्ट की वजह से करेंसी मार्केट में चिंता बढ़ी है।

अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड वॉर: दोनों देशों के बीच व्यापार को लेकर लगातार बढ़ते तनाव और बयानबाजी की वजह से मुद्रा कारोबारियों की चिंता बढ़ गई है। अमेरिका की नीतियों की वजह से कई देशों से इसके व्यापारिक रिश्तों पर असर दिख रहा है।

शेयर बाजार में गिरावट: बिकवाली के दबाव में बुधवार को सेंसेक्स 272.93 अंक और निफ्टी 97.75 प्वाइंट्स गिरकर बंद हुए। शेयर बाजार से पैसे की निकासी और विदेशी निवेशकों की ओर से बिकवाली बढ़ने की आशंका से भी रुपए पर असर पड़ा। शेयर बाजार में गुरुवार को भी गिरावट बनी हुई है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery