Sunday, 25th May 2025

मोदी आज मगहर में कबीर की मजार पर जाएंगे, रैली के जरिए उत्तरप्रदेश के लिए मिशन-2019 शुरू कर सकते हैं

Thu, Jun 28, 2018 5:03 PM

 मान्यता है कि मगहर में मृत्यु पाने वाला स्वर्ग नहीं जाता

- यही मान्यता ताेड़ने के लिए कबीर यहां आए और समाधि ली

संतकबीर नगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तरप्रदेश के संत कबीरनगर आ रहे हैं। कबीरदास की 500वीं जयंती पर प्रधानमंत्री मगहर में संत कबीर अकादमी की आधारशिला रखेंगे। 24 करोड़ रुपए से बनने वाली इस अकादमी में पार्क और पुस्तकालय के अलावा कबीर पर शोध का संस्थान भी होगा। वे यहां करीब 2.30 घंटे रहेंगे। मोदी इस दौरान कबीरदास की मजार पर चादर भी चढ़ाएंगे। माना जा रहा है कि यहां रैली के जरिए मोदी 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तरप्रदेश में भाजपा का मिशन शुरू कर सकते हैं।

'कबीरपंथियों' में मुख्य रूप से दलित और पिछड़ी हिंदू जातियों के लोग हैं। गोरखपुर से वाराणसी तक कबीर के अनुयायियों की बड़ी संख्या है। मोदी के इस दौरे को भाजपा के प्रति दलितों की बढ़ती नाराजगी का डैमेज कंट्रोल भी माना जा रहा है। भाजपा सूत्रों का मानना है कि मोदी के कबीर के निर्वाण स्थल में जाने से भाजपा का मुख्य वोटर कहा जाने वाला तबका नाराज हो सकता है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए गोरखपुर जोन के महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच जिलों की नेपाल से लगी 395 किलोमीटर लंबी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हाईअलर्ट घोषित कर दिया गया है।


मगहर को माना जाता है अपवित्र: इस शहर को 'नरक के प्रवेश द्वार' के रूप में भी जाना जाता है। ऐसी धारणा है कि मगहर में जिसकी मृत्यु होती है, वह स्वर्ग नहीं जाता। वहीं, काशी में जो शरीर त्यागता है, वो स्वर्ग जाता है। संत कबीरदास इस अंधविश्वास को तोड़ने के लिए मगहर गए थे और वहीं समाधि ली थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery