Sunday, 25th May 2025

सर्जिकल स्ट्राइक का 8 मिनट का वीडियो सामने आया, सेना ने 21 महीने पहले पीओके में की थी कार्रवाई

Thu, Jun 28, 2018 5:02 PM

  • उड़ी सैन्य शिविर पर आतंकी हमले में 21 जवान शहीद हुए थे, सर्जिकल स्ट्राइक जवाबी कार्रवाई थी
  • जो वीडियो सामने आया, उसकी सेना ने पुष्टि नहीं की

 

नई दिल्ली. उड़ी आतंकी हमले का बदला लेने के लिए 29 सितंबर 2016 को सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक किया था। इसके 21 महीने बाद एक वीडियो सामने आया है। करीब आठ मिनट के इस वीडियो के सोर्स की पुष्टि नहीं हुई है। सेना ने भी वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है। जवानों के ऑपरेशन के दौरान उनके हेलमेट पर लगे कैमरों और ड्रोन कैमरों की मदद से यह पूरी कार्रवाई रिकॉर्ड की गई थी।

18 सितंबर 2016 को उड़ी में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला हुआ था। 21 जवान शहीद हुए थे। उसके 11 दिन बाद 29 सितंबर को भारतीय सेना ने एलओसी पार कर तीन किलोमीटर अंदर तक जाकर आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की थी। सर्जिकल स्ट्राइक में रॉकेट लॉन्चर, मिसाइल और छोटे हथियार इस्तेमाल किए गए थे।

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को सर्जिकल स्ट्राइक का वीडियो सामने आने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार एक तरफ जय जवान-जय किसान नारे का राजनीतिक शोषण कर रही है, वहीं दूसरी तरफ सर्जिकल स्ट्राइक की वीर गाथा को वोट के लिए इस्तेमाल कर रही है। यह शर्मनाक काम है। हम इसकी निंदा करते हैं।

विपक्ष ने मांगे थे सबूत:सर्जिकल स्ट्राइक के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं ने सबूत मांगे थे। इस पर उन्हें काफी विरोध भी झेलना पड़ा था। पूर्व मंत्री अरुण शौरी ने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि ये सर्जिकल नहीं, फर्जिकल स्ट्राइक हुआ था। हालांकि, सर्जिकल स्ट्राइक के सबूतों की मांग पर सरकार की ओर से कहा जाता रहा है कि यह सेना की रणनीति का हिस्सा है। ऐसे रणनीतिक दस्तावेज जारी कर दुश्मन की मदद नहीं की जा सकती। माना जाता है कि सर्जिकल स्ट्राइक से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर, एनएसए अजीत डोभाल और तत्कालीन डीजीएमओ रणबीर सिंह ने करीब 10 दिन तक प्लानिंग तैयार की थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery