Monday, 26th May 2025

राहुल गांधी ने सेवानिवृत्त आईएएस अजीता वाजपेयी को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

Fri, Jun 22, 2018 10:36 PM

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मध्यप्रदेश की सेवानिवृत्त पूर्व आईएएस श्रीमती अजीता वाजपेई पांडे को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है । अ .भा.कांग्रेस के डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट के चेयरमेन श्री प्रवीण चक्रवर्ती ने उन्हें मध्यप्रदेश के लिए स्टेट कोऑर्डिनेटर- डेटा एनालिटिक्स डिपार्टमेंट नियुक्त किया है । श्रीमती वाजपेई की यह नियुक्ति उनके सेवाकाल के दीर्घ अनुभव और तकनीकी ज्ञान एवम दक्षता को ध्यान में रखते हुए की गई है ।पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के कार्यकाल में श्रीमती वाजपेयी मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस की महासचिव भी रही । भोपाल की छात्र राजनीति में वे काफी सक्रिय रही ।शासकीय हमीदिया कालेज की अध्यक्ष रहने के अलावा भोपाल विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति में उनका योगदान रहा । प्रदेश और देश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से भी उनका तालमेल बेहतर रहा है ।दिवंगत नेता स्व श्री संजय गांधी की टीम में भी वे सक्रिय रही । आईएएस में सिलेक्शन होने पर वे राजनीति से दूर तो हो गई लेकिन पुराने साथियो से मिलने पर अक्सर उनकी चर्चा राजनीति पर ही होती । उनकी नजर प्रायः होशंगाबाद लोकसभा सीट पर ही रही है । सेवाकाल के दौरान जनसम्पर्क आयुक्त रहते हुए उनके मीडिया से भी बेहतर सम्बन्ध रहे ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery