भोपाल . महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती सलीना सिंह से आज मुलाकात कर लोकसभा- विधानसभा चुनाव में महिलाओं और पुरुषों के बढ़ते अंतर को न्यूनतम करने के सम्बंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए ।श्रीमती चिटनीस ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सुझाव सम्बन्धी पत्र भी सौंपा । श्रीमती चिटनीस ने कहा कि हर क्षेत्र में प्रगति के बावजूद पिछले चुनावों में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत लगातार कम हो रहा है ।इसके अलावा पुरुषों और महिलाओं के वोटिंग प्रतिशत का अंतर भी लगातार बढ़ रहा रहा है ।उन्होंने बताया कि पुरुषो- महिलाओं का औसत अंतर विधानसभा सभा चुनाव 1990 में 3.08 %था, जो बढ़कर 2013 के विधानसभा चुनाव में 5.27% हो गया । यही स्थिति लोकसभा चुनाव में भी रही । श्रीमती चिटनीस ने बताया कि उनका विभाग महिलाओं में मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिए एक अभियान संचालित करेगा । अभियान 3 माह तक चलेगा ।जिसमे महिलाओ के मतदान प्रतिशत को बढाने और पुरुषों व महिलाओ के वोटिंग प्रतिशत के अंतर को न्यूनतम करने के लिए कार्य किया जाएगा । उन्होंने निर्वाचन आयोग से भी महिलाओं के मतदान प्रतिशत में वृद्धि की दिशा में आवश्यक सहयोग करने का अनुरोध किया ।
Comment Now