सिंगापुर। सिंगापुर में एक एयरलाइन कंपनी के भारतीय मूल के दंपती से दुव्यर्वहार का मामला सामने आया है। यात्रा कर रहे दंपती की बच्ची की खास सुविधाओं के साथ यात्रा करने की मजबूरी थी, लेकिन एयरलाइन उसके साथ सहयोग को तैयार नहीं थी। विमान का कैप्टन परिवार को विमान से उतारने पर आमादा था, इस कारण विमान एक घंटे तक रनवे पर खड़ा रहा।
पांच साल की बच्ची की मां दिव्या जॉर्ज ने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि स्कूट विमान कंपनी के कैप्टन ने इन्फैंट सीट बेल्ट के साथ बच्ची को यात्रा कराने से इन्कार कर दिया। दिव्या की बेटी का आकार महज एक साल की बच्ची के बराबर है और उसका वजन करीब 8.5 किलो है।
दिव्या ने बताया कि कहा-सुनी के चलते विमान उड़ान भरने के समय से एक घंटा विलंब से सुबह 7.35 बजे रवाना हो सका। परिवार बमुश्किल अपनी यात्रा पूरी कर पाया। दिव्या ने घटनाक्रम का वीडियो भी पोस्ट किया है। दिव्या और उनका परिवार छुट्टी मनाने के लिए सिंगापुर से फुकेट जा रहा था, तभी यह घटना हुई।
सोशल मीडिया पर जैसे ही यह घटनाक्रम सामने आया, वैसे दिव्या के समर्थन में तमाम लोग आ गए। सिंगापुर एयरलाइंस के स्वामित्व वाली स्कूट एयरलाइन की ओर से मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
Comment Now