Friday, 23rd May 2025

राशिफल 15 जून: दिनभर बिजी रहेंगे, बॉस से तारीफ मिलेगी

Fri, Jun 15, 2018 6:01 PM

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): राजनीति के क्षेत्र में आपका वर्चस्‍व बढ़ेगा। आर्थिक स्थिति संतोषप्रद रहेगी। व्‍यावसायिक यात्रा धनदायक रहेगी। कार्यक्षेत्र में मनोनुकूल सफलता मिलेगी। नया वाहन क्रय कर सकते हैं।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): छुट्टी व मौजमस्‍ती के मूड में रहेंगे। घर परिवार आपकी प्राथमिकता पर रहेंगे। व्‍यवसाय व नौकरी में अनुकूल वातावरण रहेगा। कार्यकुशलता में बढ़ोतरी होगी। यात्रा शुभ।

GEMINI (21 मई – 20 जून): वाहन में अचानक खराबी आ सकती है। परिवार में मेहमानों के आगमन से प्रसन्‍नता का वातावरण रहेगा। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। संतान का महत्‍वपूर्ण सहयोग प्राप्‍त होगा।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): नौकरी में आप जमकर मेहनत करेंगे। बैंक, बीमा, निवेश जैसी अ‍ार्थिक ग‍तिविधियों में व्‍यस्‍त रहेंगे। कोर्ट कचहरी के कामों में विलंब होगा। खानपान पर नियंत्रण रखें। यात्रा टालें।

 

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): विद्यार्थियों को आशानुरुप परिणाम मिलेंगे। व्‍यापार में प्र‍तिस्‍पर्धा बढ़ेगी। नौकरी में अध्‍ािकारी आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। पति पत्‍नी के बीच सामंजस्‍य बना रहेगा।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): परिवार के साथ किसी धार्मिक स्‍थल पर जाने की योजना बन सकती है। संपत्ति संबंधी मसले आपसी सहमति से हल होंगे। किसी पुराने मित्र से मिलकर मन प्रसन्‍न रहेगा। सेहत सामान्‍य रहेगी।

 

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): प्रेम संबंधों के उजागर हाेने से परिवार में तनाव रहेगा। लोक कल्‍याण के कार्यों में रुचि रहेगी। व्‍यापार में कोई नया ऑर्डर मिल सकता है। वाणी व क्रोध पर नियंत्रण रखें। यात्रा टालें।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): किसी पुराने मित्र या रिश्‍तेदार से मुलाकात कर मन प्रसन्‍न रहेगा। आत्‍मविश्‍वास व परिश्रम से आगे बढ़ेंगे। पुराना रुका हुआ पैसा मिलेगा। अधिकारी प्रसन्‍न रहेंगे। सेहत उत्‍तम।

 

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): किसी से बिना बात उलझ पड़ेंगे। आर्थिक तंगी का वातावरण रहेगा। किसी से उधार लेना पड़ सकता है। परिवार में किसी का स्‍वास्‍थ्‍य परेशान कर सकता है। धर्म कर्म के प्रति आस्‍था बढ़ेगी। यात्रा लाभदायक।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): दै‍निक कार्य में व्‍यस्‍त रहेंगे। पति पत्‍नी के बीच कलह हो सकती है। व्‍यापार सामान्‍य व नौकरी में तरक्‍की हो सकती है। विद्यार्थी परिश्रम अधिक करें। निवेश लाभदायक रहेगा।

 

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): परिवार में किसी की पदोन्‍नति या धन लाभ होने से आपको हर्ष होगा। बुजुर्गों का स्‍नेह व आशीर्वाद मिलेगा। व्‍यापारिक प्रतिस्‍पर्धा में सफलता हासिल करेंगे। मनोबल बढ़ेगा। खानपान का शौक बढ़ेगा।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): सहयोगी आपकी आलोचना करेंगे। कार्यों में विलंब से मन कुछ परेशान रहेगा। विद्यार्थी पढ़ाई पर ध्‍यान नहीं दे पाएंगे। आत्‍मविश्‍वास से सफलता हासिल करेंगे। व्‍यापार की नई योजना अमल में ला सकते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery