Monday, 14th July 2025

संजय दत्त चाहते हैं उनसे भी पहले दर्शक देखें 'संजू'

Fri, Jun 15, 2018 5:49 PM

संजय दत्त के जीवन पर बनी फिल्म 'संजू' को संजय दत्त रिलीज़ हो जाने तक देखना ही नहीं चाहते हैं। यह फिल्म 29 जून को रिलीज़ हो रही है।

अगले हफ़्ते के बाद फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग शुरू हो जाएंगी लेकिन संजय दत्त ऐसी किसी भी स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं होंगे। संजय दत्त चाहते हैं कि एक बार जब फिल्म दर्शकों तक पहुंच जाए तब वो उसे देखें। संजय दत्त अपने इंटरव्यूज़ में कह चुके हैं कि उन्होंने राजकुमार हिरानी पर पूरा भरोसा किया है। उनका जो भी विजन है उससे वो पूरी तरह से सहमत हैं। हिरानी ने भी माना है कि संजय दत्त ने फिल्म बनने के दौरान एक बार भी हस्तक्षेप नहीं किया।

इस फिल्म के लिए संजय दत्त ने पुणे की येरवडा जेल से बाहर आने के बाद हिरानी को अपनी पूरी कहानी कई हिस्सों में सुनाई और उसके बाद हिरानी ने ये तय किया कि वो संजय दत्त पर रिकार्ड हुए 200 घंटे के फुटेज के आधार पर फिल्म को आगे बढ़ाएंगे। संजय दत्त ख़ुद चाहते थे कि उनकी ज़िंदगी जैसे गुज़री है वो पूरी दुनिया को पता चलना चाहिए। फिल्म में उनका महिमा मंडन नहीं बल्कि आज की पीढ़ी को ये बताया जाय कि गलत रास्ते पर जाने का अंजाम क्या होता है। रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में संजय दत्त के हर दौर का जिक्र होगा। उनके ड्रग एडिक्ट होने से लेकर मुंबई बमकांड में हथियार रखने और जेल जाने की कहानी भी दिखाई जायेगी।

 

फिल्म में परेश रावल ने संजय के पिता सुनील दत्त का और मनीषा कोइराला ने मां नर्गिस का रोल निभाया है। दीया मिर्ज़ा वर्तमान पत्नी मान्यता दत्त बनी हैं। अनुष्का शर्मा सूत्रधार और सोनम कपूर गर्लफ्रेंड। फिल्म संजू 29 जून को रिलीज़ होगी।

संजय दत्त को लेकर पिछले दिनों फिल्म संजू के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा ने बताया था कि सालों पहले वह संजय दत्त को नहीं जानते थे। जब संजय पहली बार जेल गए थे तब फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें बैन कर दिया था। मुझे यह गलत लगा था। हालांकि संजय अपनी गलती मान चुके थे। लेकिन मैं उस दिन उनके घर गया और मैंने उनके साथ एक फिल्म बनाने की घोषणा कर दी। फिल्म बनाने की घोषणा करना संजय के प्रति मेरा सपोर्ट था। जब संजय जेल से वापस आए तो उन्होंने कहा कि मुझे आपके साथ फिल्म करनी है। तब मैंने उन्हें बताया कि वह संजय को सपोर्ट करने का मेरा तरीका था। फोन पर कही बात उन्हें समझ नहीं आई। वह मेरे घर आए और मैंने कहा उनसे कि मेरे पास कोई फिल्म नहीं है, लेकिन बाद में हम साथ काम करेंगे। बाद में मैंने संजय के साथ मिशन कश्मीर, एकलव्य और मुन्नाभाई जैसी फिल्में बनाई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery