Friday, 23rd May 2025

पीएम नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे 'रमन के विकास' की झलक

Wed, Jun 13, 2018 3:40 PM

रायपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'रमन के विकास" की तस्वीर भी दिखाई जाएगी। वीडियो के जरिये मोदी को न केवल विकास यात्रा की जानकारी दी जाएगी बल्कि राज्य में विभिन्न् क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की भी जानकारी दी जाएगी।

राज्य सरकार के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार इसके लिए पीएम से विशेष अनुमति ली गई है। यह वीडियो पीएम को भिलाई के जयंती स्टेडियम के मंच पर दिखाया जाएगा। पीएम के साथ सभा में मौजूद लोग भी यह वीडियो देख सकेंगे।

सीएम की विकास यात्रा के पहले चरण के समापन की घोषणा भी गुस्र्वार को पीएम के मंच से ही हो सकती है। उल्लेखनीय है कि सीएम 12 मई से विकास यात्रा कर रहे हैं। 19 दिनों में उन्होंने करीब 26 जिलों और लगभग 55 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया है।

इस दौरान सभी स्थानों पर उन्होंने करोड़ों रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करने के साथ ही विभिन्न् योजनाओं के हितग्राहियों को लाभान्वित किया। विकास यात्रा और राज्य के विकास पर जनसंपर्क विभाग ने फिल्म तैयार की है।

 

पीएम के अलावा केवल तीन लोग बोलेंगे

जयंती स्टेडियम में आयोजित आमसभा में पीएम मोदी के अलावा केवल तीन लोगों का ही संबोधन हो पाएगा। इमसें केंद्रीय इस्पात मंत्री चौधरी विरेंद्र सिंह, मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह व राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय शामिल हैं। पांडेय तीन मिनट का स्वागत भाषण देंगे। केंद्रीय मंत्री सिंह करीब पांच मिनट और सीएम लगभग नौ मिनट का भाषण देंगे।

 

बतौर पीएम पांचवीं बार छत्तीसगढ़ आ रहे मोदी

मोदी दो महीने के भीतर गुरुवार को दूसरी बार छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। इससे पहले वे 14 अप्रैल को बीजापुर के जांगला गए थे। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी सबसे पहले 09 मई 2015 को दंतेवाड़ा आए थे। इसके बाद उन्होंने 21 फरवरी 2016 को नया रायपुर और डोंगरगढ़ का दौरा किया था। इसके बाद मोदी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर एक नवंबर 2016 को यहां आए थे।

 

हर दौरे की एक न एक तस्वीर रही चर्चित

09 मई 2015- दंतेवाड़ा के एजुकेशन सेंटर जावंगा सेंटर में कुर्सी पर थाप देती मोदी तस्वीर वायरल हुई। बस्तर के तत्कालीन कलेक्टर के गॉगल पहनकर पीएम का स्वागत करने पर काफी विवाद भी हुआ था।

 

21 फरवरी 2016- डोंगरगढ़ की सभा में ही मोदी ने बकरी बेचकर शौचालय बनाने वाली कुंवर बाई का चरण स्पर्श किया था। यह तस्वीर भी चर्चा में रही।

01 नवंबर 2016- नया रायपुर में जंगल सफारी के उद्धाटन के दौरान शेर की फोटो खींचते उनकी तस्वीर राष्ट्रीय मीडिया में चर्चित हुई थी।

 

14 अप्रैल 2017- इस बार आदिवासी महिला को चप्पल पहनाते मोदी की तस्वीर ने राष्ट्रीय मीडिया में स्थान बनाया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery