नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विराट कोहली द्वारा दिया गया फिटनेस चैलेंज पूरा कर लिया है। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर अपना फिटनेस वीडियो जारी किया है। इसके साथ ही उन्होंने फिटनेस चैलेंज के लिए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, खिलाड़ी मणिका बत्रा और 40 साल से अधिक उम्र के सभी आईपीएस अधिकारियों को टैग किया है।
अपने फिटनेस वीडियो में पीएम मोदी अलग-अलग तरह के योग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही पत्थर पर व्यायाम करते दिख रहे हैं। इसके अलावा प्रधानमंक्षी पेड़ के आसपास बने चबूतरे पर मौजूद मिट्टी, पत्थर, पानी में चलकर योग करते दिखाई दे रहे हैं।
अपने ट्वीट में पीएम मोदी ने लिखा है, 'यह रहे मेरे सुबह के व्यायाम के पल। योग के अलावा मैं पंचतत्वों प्रथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश से प्रेरित ट्रैक पर चलता हूं। यह बेहद रिफ्रेश करने वाला है। मैं श्वास की एक्सरसाइज भी करता हूं।'
Comment Now