Saturday, 24th May 2025

मैंने धोनी के लिए अपनी जगह गंवाई : दिनेश कार्तिक

Wed, Jun 13, 2018 3:27 PM

बेंगलुरु। महेंद्र सिंह धौनी जिस दौर में विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका की नई परिभाषा गढ़ रहे थे तो ऐसे में दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी की टीम में शामिल होने की राह कतई आसान नहीं थी।

आखिरी बार 2010 में टेस्ट खेलने वाले कार्तिक आत्ममंथन के बाद बेबाकी से आकलन करते हुए कहते हैं कि धौनी जैसे शानदार खिलाड़ी के रहते उनके लिए टीम में जगह बनाना आसान नहीं था।

उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले कहा, 'मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। प्रतिस्पर्धा बहुत अधिक थी और धौनी जैसे खिलाड़ी से प्रतिस्पर्धा थी।

वह भारत के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट कप्तानों में से एक बने और विश्व क्रिकेट पर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी।' चोटिल रिद्धिमान साहा के विकल्प के तौर पर आए कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ 2010 में अपने करियर का 23वां टेस्ट खेला था।

उसके बाद से भारतीय टीम ने 87 टेस्ट खेले, जिनमें कार्तिक टीम में नहीं थे। उन्होंने कहा, 'मैंने अपना स्थान किसी आम क्रिकेटर के लिए नहीं गंवाया। धौनी खास थे और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।

 

उस समय मैं लगातार अच्छा प्रदर्शन भी नहीं कर सका। अब मुझे एक और मौका मिला है और मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करूंगा। मुझे अच्छे स्कोर की जरूरत है।'

धौनी के कारण 2014 तक वह टेस्ट टीम से बाहर रहे और उसके बाद साहा ने टीम में जगह बना ली थी। साहा के चोटिल होने से कार्तिक को एक बार फिर मौका मिला है।

 

उन्होंने कहा, 'मैंने रणजी ट्रॉफी के दौरान कुछ मैचों में अच्छे स्कोर किए। उस दौरान कोई मैच देखने नहीं आया। मैं तमिलनाडु टीम का हिस्सा बनकर खुश हूं।

मैंने अपने प्रदर्शन का श्रेय तमिलनाडु टीम को भी देना चाहता हूं जिसने खराब समय में मुझे टीम में बनाए रखा। सीनियर खिलाड़ी होने के नाते तमिलनाडु टीम को मुझसे उम्मीद थी कि अच्छा प्रदर्शन करूं और मैं खुश हूं कि ऐसा करने में सफल रहा।'

 

हम अनुभवी टीम : कार्तिक ने अफगानिस्तान टीम को लेकर कहा कि उनका सफर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खूबसूरत रहा है लेकिन हमारी टीम अनुभवी है। मुझे नहीं पता कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी क्या कह रहे हैं।

लेकिन हमारे खिलाड़ियों के पास टेस्ट मैचों के साथ घरेलू और चार दिनी मैचों का भी अनुभव है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को यह भी नहीं पता कि अफगान टीम क्रिकेट भी खेलती है।

 

इस टीम ने खराब परिस्थितियों से लड़कर अपना प्रभाव छोड़ा है। वे कम सुविधाओं के चलते भी हर किसी को हराने की कोशिश करते हैं। मुझे उम्मीद है कि अफगान टीम और भी टेस्ट मैच खेलेगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery