Thursday, 22nd May 2025

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में डबल डेकर बस पलटने से 16 की मौत; 13 जख्मी, 3 की हालत नाजुक

Wed, Jun 13, 2018 3:18 PM

मैनपुरी. जयपुर से गुरसायगंज जा रही स्लीपर कोच निजी बस दन्नाहार की कीरतपुर चौकी के पास पलट गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई। 13 जख्मी हुए। इनमें तीन की हालत नाजुक है। हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ। माना जा रहा है कि ड्राइवर की नींद लगने की वजह से बस डिवाइडर से टकराई और पलट गई।

 

मैनपुरी-इटावा रोड पर हुआ हादसा
- पुलिस के मुताबिक हादसा मैनपुरी-इटावा रोड पर हुआ। जख्मी हुए यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि गंभीर रूप से जख्मी हुए तीन लोगों को सैफई मेडिकल कॉलेज रैफर किया गया है।

बस पहले लहाराई फिर डिवाइडर से टकरा गई

- यात्रियों के मुताबिक, हादसे से पहले बस कुछ देर लहाराई फिर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। ऐसे में उनका दावा है कि बस ड्राइवर को नींद आ गई होगी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery