Monday, 26th May 2025

भोपाल देश के 18 प्रमुख शहरों में तीसरा सबसे सस्ता शहर, चेन्नई सबसे महंगा

Mon, Jun 11, 2018 3:17 PM

भोपाल.लोगों की राय पर जाएं तो बेंगलुरू और रायपुर के बाद देश के 18 प्रमुख शहरों में भोपाल तीसरा सबसे सस्ता शहर है। यहां पिछले साल मई माह में महंगाई दर केवल 5.8 फीसदी ही बढ़ी। भारतीय रिजर्व बैंक के इंफ्लेशन एक्सपेक्टेशन सर्वे ऑफ हाउसहोल्ड (आईईएसएच) या महंगाई दर को लेकर घरेलू अनुमान की सर्वे रिपोर्ट मई-18 में यह बात कही गई है। यह रिपोर्ट मई-17 से मई-18 के बीच 18 शहरों में 5,289 लोगों से बातचीत करके तैयार की गई है।

बेंगलुरू में 3.9%, चेन्नई में 10.5%

लोगों की राय के आधार पर बेंगलुरू में महंगाई बढ़ने की रफ्तार सबसे कम है। चेन्नई के लोग मानते हैं कि महंगाई तेजी से बढ़ रही है। बेंगलूरू के लोगों ने मई-17 में यह माना था कि महंगाई दर केवल 3.9 फीसदी की दर से बढ़ रही है। यह अगले एक साल में बढ़कर 5.2 फीसदी तक जाएगी, लेकिन चेन्नई के लोगों ने माना यहां महंगाई दर 10.5 फीसदी थी जो बढ़कर 15.4 फीसदी तक पहुंच सकती है।

किन सवालों के जवाब के आधार पर तैयार की गई रिपोर्ट?

रिपोर्ट में लोगों से घर में काम आने वाली वस्तुओं, घर की कीमतों, उपभोक्ता सामान और सेवा पर सवाल किए गए। उनसे पूछा गया कि इन आधार पर वे वर्तमान में महंगाई दर को किस स्तर पर देखते हैं और आने वाले तीन माह और एक साल में यह किस स्तर पर पहुंच सकती है।

भोपाल में लोगों की राय

- 60 % लोगों ने माना घर की कीमतें बढ़ेंगी

- 5.8 % है वर्तमान में महंगाई दर

- 8.1 % एक साल बाद महंगाई दर

- 7.9 % है वर्तमान में महंगाई की दर पूरे देश में

- 8.7% रहेगी महंगाई दर तीन माह बाद

- 9.9 % तक पहुंच जाएगी देश में महंगाई की दर

सर्वे में सबसे ज्यादा 29% गृहिणियां

वित्तीय सेवा कर्मचारी 9.3
अन्य कर्मचारी 15.5
स्व रोजगार 20.3
गृहिणी 29.4
सेवानिवृत्त कर्मचारी 9.2
दैवेभो 10.4
अन्य 6.0

घर की कीमतों में 22% तक वृद्धि

 

महंगाई वर्तमान 3 माह बाद 1 साल बाद
सामान्य महंगाई दर 70.2 82.3 91.1
खाद्यान्नों की महंगाई दर 73.7 82.0 85.6
अखाद्य उत्पादों की महंगाई दर 66.3 78.4 82.7
घरेलू टिकाऊ सामान 51.1 63.7 72.5
घर की कीमतें 57.3 70.0 79.8
सेवा की लागत 61.3 72.0 84.2

चेन्नई में 15.4 % तक बढ़ेगी महंगाई

शहर वर्तमान 3 माह बाद 1 साल बाद
भोपाल 5.8 7.9 8.1
बेंगलूरू 3.9 4.9 5.2
रायपुर 5.6 5.9 6.0
रांची 6.6 7.4 7.8
नागपुर 6.3 7.1 7.0
चंडीगढ़ 6.7 7.1 7.4
पटना 6.8 7.6 8.7
हैदराबाद 6.9 7.9 9.0
भुवनेश्वर 8.1 10.2 12.2
अहमदाबाद 9.9 10.2 10.5
जयपुर 9.3 10.2 10.4
कोलकाता 9.6 10.2 10.4
तिरूवनंतपुरम 10.2 10.7 12.5
मुंबई 10.1 10.4 10.6
गुवाहाटी 10.8 9.3 9.9
चेन्नई 10.5 12.6 15.4

लखनऊ

8.3 9.3 10.3

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery