Thursday, 22nd May 2025

अकेले हॉलिडे एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस, फिलहाल हाथ में नहीं है कोई एक्टिंग प्रोजेक्ट

Mon, Jun 11, 2018 3:14 PM

साउथ में एक्टिव रहने के साथ इलियाना डिक्रूज ने 2012 में 'बर्फी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।

 

* इलियाना आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'रेड' में दिखी थीं।

मुंबई. इलियाना डिक्रूज इन दिनों हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर वेकेशन की फोटोज शेयर की हैं जिसमें कभी वे स्क्रूबा डाइविंग तो कभी झरने के पास बैठीं फ्री मूड में एन्जॉय करतीं नजर आ रही हैं। दरअसल इलियाना फिलहाल फिजी में हैं जहां वे अकेले छुट्टियां बिता रही हैं। बता दें, इलियाना के पास इन दिनों कोई फिल्म नहीं है। फोटोग्राफर को डेट कर रहीं इलियाना...

- इलियाना इन दिनों ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही हैं। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छिपा नहीं है। 
- कुछ साल पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ दिखाई देने के बाद इनका रिश्ता और चर्चित हो गया था। 
- इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन के साथ हैं और वे पब्लिकली अपने रिलेशनशिप को एक्सेप्ट कर चुकी हैं। रिपोर्ट तो ये भी हैं कि वे और नीबोन गुपचुप शादी भी कर चुके हैं।

'देवदासु' है इलियाना की डेब्यू फिल्म
- 1 नवंबर, 1987 को पुणे में इलियाना का जन्म गोवा की कैथोलिक फैमिली में हुआ। 
- इलियाना की मदर टंग (मातृभाषा) कोंकणी है। शुरुआती दिनों में इलियाना ने कई विज्ञापनों में काम किया। उनकी डेब्यू फिल्म 2006 में आई 'देवदासु' है।
- वहीं बॉलीवुड में उन्होंने 2012 में अनुराग बासु की फिल्म 'बर्फी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी थीं।
- बाद में इलियाना ने 'फटा पोस्टर निकला हीरो', 'मैं तेरा हीरो', 'हैप्पी एंडिंग', 'किक-2' और 'रुस्तम' जैसी हिंदी फिल्मों में काम किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery