Friday, 18th July 2025

तेल की कीमतों में 13वें दिन भी कटौती, पेट्रोल 21 पैसे तक और डीजल 16 पैसे तक सस्ता हुआ

Mon, Jun 11, 2018 3:11 PM

  • 13 दिन में पेट्रोल पर 1 रुपए 95 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 45 पैसे कम किए गए हैं
  • दिल्ली में पेट्रोल के रेट 77 के नीचे आए, मुंबई में 85 के नीचे​

 

नई दिल्ली. तेल की कीमतों में 13वें दिन भी गिरावट जारी है। सोमवार को पेट्रोल 21 पैसे तक और डीजल 16 पैसे तक सस्ता हुआ। कटौती के बाद दिल्ली, चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले मुंबई में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अभी भी सबसे ज्यादा हैं। यहां पेट्रोल 84.41 रुपए और डीजल 72.35 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चारों महानगरों के मुकाबले दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के रेट सबसे कम हैं। यहां कटौती के बाद पेट्रोल 76.58 रुपए और डीजल 67.95 रुपए प्रति लीटर है। 29 मई से अब तक पेट्रोल पर 1 रुपए 95 पैसे और डीजल पर 1 रुपए 45 पैसे कम किए गए हैं।

पेट्रोल 21 पैसे तक सस्ता

शहर सोमवार की कीमतें 10 जून की कीमतें कितना कम हुआ
दिल्ली 76.58 रुपए 76.78 रुपए 20 पैसे
कोलकाता 79.25 रुपए 79.44 रुपए 19 पैसे
मुंबई 84.41 रुपए 84.61 रुपए 20 पैसे
चेन्नई 79.48 रुपए 79.69 रुपए 21 पैसे

डीजल 16 पैसे तक सस्ता

शहर सोमवार की कीमतें 10 जून की कीमतें कितना कम हुआ
दिल्ली 67.95 रुपए 68.10 रुपए 15 पैसे
कोलकाता 70.50 रुपए 70.65 रुपए 15 पैसे
मुंबई 72.35 रुपए 72.51 रुपए 16 पैसे
चेन्नई 71.73 रुपए 71.89 रुपए 16 पैसे

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery