बड़वानी । बड़वानी में दो बच्चों के कंकाल मिले हैं। बच्चों के कंकाल मिलने की यह घटना जिले के नागलवाड़ी स्थित भीलट धाम मंदिर के सामने स्थित पहाड़ी की है। दोनों मृतक नागलवाड़ी थाना क्षेत्र में कमोदवाड़ा गांव के रहने वाले सगे भाई थे मृतकों में सचिन पिता भिकला भिलाला की उम्र 13 साल और जितेंद्र की उम्र 7 साल थी।एएसपी के मुताबिक दोनो करीब सवा महीने पहले भीलट देव के दर्शन करने के लिए गए थे और जंगल में रास्ता भटक गए थे। इसलिये कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों भाइयों की प्यास के चलते मौत हो गई और बाद में जंगली जानवर उनके शवों को खा गए।
Comment Now