रायपुर।छत्तीसगढ़ के सरकारी अस्पताल अपनी हरकतों से बार-बार प्रदेश को शर्मसार कर रहे हैं। फिर वो मरीजों के उपचार का मामला हो, ऑपरेशन का या फिर व्यवहार का। एक बार फिर ऐसे ही एक मामला राजधानी रायपुर के आरंग ब्लॉक में सामने आया है। यहां केसरकारी अस्पताल में एक ट्रेलर चालक की मौत हो जाने के बाद उसके शव को टॉयलेट में रख दिया गया। खास बात कि इतना सबकुछ होने के बावजूद सरकारी मशीनरी आंख बंद किए हुए है।
- दरअसल, आरंग के पास नेशनल हाईवे पर शुक्रवार रात हुए सड़क हादसे में एक ट्रेलर चालक की दर्दनाक मौत हो गई थी। पुलिस और स्थानीय लोगो की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद देर रात शव को बाहर निकाला जा सका।
- ट्रेलर चालक सरोज कुमार बिहार का रहने वाला था। हादसे में मृत चालक सरोज कुमार के शव को आरंग पुलिस घटना में मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इसके बाद सरकारी अस्पताल में प्रबंधन की शर्मनाक हरकत सामने आई।
- अस्पताल प्रबंधन ने मृत सरोज कुमार के शव को पोस्टमार्टम करने के लिए मॉर्चरी में रखवाने की जगह अस्पताल के टॉयलेट में रखवा दिया।
केबिन को चीरता हुआ सरिया घुसा चालक के सीने में
- आरंग के पास नेशनल हाइवे पर शुक्रवार रात सराईपाली की ओर से आ रही लोहे की सरियों से भरे ट्रेलर ने ब्रेकर आने के कारण ब्रेक लगा दिया। इसके बाद पीछे से तेज रफ्तार से आ रहा दूसरा ट्रेलर आगे जा रहे ट्रेलर से जा भिड़ा।
- टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आगे वाले ट्रेलर की सरिया पीछे वाले ट्रेलर के केबिन को तोड़ते हुए चालक के सीने में घुस गई। जिसके बाद चालक चैनल और स्टेयरिंग के बीच फंस गया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों ट्रेलर एक ही कंपनी के बताए जा रहे हैं।
Comment Now