रायगढ़। क्राईम ब्रांच और सिटी कोतवाली की टीम ने आज सुबह पांच मोबाईल चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से 16 मोबाईल जब्त किए हैं, जब्त किए गए मोबाईलों में कई कीमती मोबाईल भी शामिल है, वहीं पकड़े गए मोबाईल चोरों में एक ही गिरोह के चार सदस्य भी शामिल है। ये मोबाईल चोर शहर के पर्यटन स्थल पंचधारी सहित अन्य जगहों में चोरी की घटनाओं को बडी चालाकी से अंजाम देते थे और लगातार पुलिस थाने में बढ़ रही एफआईआर की तादाद के बाद क्राईम ब्रांच की टीम को इनके पीछे लगाया गया था तब जाकर यह गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इससे पहले भी पुलिस ने सात अन्य मोबाईल चोरों को गिरफ्तार करके उनके पास से 10 मोबाईल जब्त किए थे। इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि सिटी कोतवाली थाने में मोबाईल चोरी की एफआईआर के बाद कई अन्य चोरी की घटनाएं हुई थी चूंकि जब्त मोबाईल की संख्या 26 है और पुलिस के पास केवल 10 एफआईआर दर्ज की गई है। उनका कहना है कि सभी चोरों से पूछताछ के बाद और भी चोरी की घटना सामने आने की आशंका है वहीं जिन लोगों ने अपने मोबाईल चोरी की रिपोर्ट थाने में नही की हो वे भी अपने बिल के साथ आकर अपनी एफआईआर दर्जं कराकर मोबाईल वापस लेने की प्रक्रिया अपना सकते हैं। उनका कहना है कि पंचधारी पर्यटन स्थल पर मोबाईल चोरी की घटनाएं सर्वाधिक हुई थी इसके बाद शहर के अन्य जगहों के मामलों में भी पुलिस लगातार जांच कर रही थी।
Comment Now