पंचधारी में लगा प्रतिबंध लगातार घटती घटनाओं को लेकर जारी हुआ आदेश
Fri, Jun 8, 2018 11:16 PM
रायगढ़। दो दिन पहले पीसी 36 न्यूज डॉट कॉम ने पंचधारी पर्यटन स्थल पर होने वाली छेड़छाड की घटनाओं के साथ-साथ असामाजिक तत्वों के जमावड़े से होने वाली मारपीट और वहां नहाने जाने वाले लोगों के चोरी होनें वाले मोबाईल के मामले में प्रमुखता के साथ समाचार प्रसारित किया था उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर संज्ञान लेते हुए तत्काल पंचधारी पर्यटन स्थल पर नहाने तथा एक साथ इकट्ठा होनें पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी कर ली गई है। साथ ही साथ इस जगह समय-समय पर सिटी कोतवाली पुलिस की टीम और पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित पीसीआर वैन भी गश्त करके गतिविधियों पर नजर रखेगी।
इस संबंध में नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने पीसी 36 न्यूज डॉट कॉम संवाददाता को बताया कि पंचधारी पर्यटन स्थल पर मोबाईल चोरी की घटनाओं के अलावा अन्य वारदातों की जानकारी पुलिस को मिलती रही है। इसीलिए एसडीएम ने उस स्थल पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है, चंूकि पर्यटन स्थल पंचधारी में नहाने के दौरान कभी भी गंभीर घटना घट सकती है साथ ही साथ शहर के संभ्रांत घरानों की महिलाओं से होने वाली छेडछाड़ की घटनाओं पर भी गंभीरता से सोचते हुए यह निर्णय लिया गया है। श्री तिवारी ने यह भी बताया कि इस मामले में एसडीएम के दिशा निर्देश के बाद प्रतिबंध लगाने के लिए वहां पर बोर्ड लगाकर चेतावनी भी दी जाएगी और समय- समय पर सिटी कोतवाली टीम व पीसीआर वैन भी गश्त करके आदेश का पालन नही करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
Comment Now