पुणे.महाराष्ट्र की भीमा-कोरेगांव हिंसा के आरोपियों से पुलिस को एक संदिग्ध ईमेल मिला है। इसमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जैसे नरेंद्र मोदी को खत्म करने की साजिश का जिक्र है।पुणे के मुताबिक, मेल में माओवादियों ने प्रधानमंत्री के रोड शो को निशाना बनाने की बात लिखी है। बता दें कि 1 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में पिछले दिनों केरल निवासी रोना विल्सन समेत 5 आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। सभी आरोपी 14 जून तक पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस कोरेगांव हिंसा में नक्सलियों का हाथ होने की बात कह चुकी है।
कामरेड मोदी राज खत्म करने के लिए कदम उठाएं
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने माओवादियों का इंटरनल कम्युनिकेशन इंटरसेप्ट किया है। इसमें कहा गया है कि नरेंद्र मोदी ने 15 राज्यों में सरकार बना ली। ऐसे ही चलता रहा तो माओवादी दलों के लिए बड़ा खतरा पैदा हो जाएगा। कामरेड, मोदी राज को खत्म करने के लिए कारगर कदम उठाएं। हम इसके लिए राजीव गांधी के साथ हुई घटना के बारे में सोच रहे हैं। हो सकता है हम कामयाब ना हों, पर यह बेहतर मौका है। उनके रोड शो को निशाना बनाना उचित होगा।
- पुलिस ने गुरुवार को कोर्ट में जानकारी देते वक्त नरेंद्र मोदी का नाम नहीं लिया, लेकिन जो मेल कोर्ट में पेश किया उसमें ‘राजीव गांधी जैसी हत्या’ की बात जरूर लिखी है। पुलिस ने 5 लेटर भी कोर्ट को दिए। इनमें से एक रोना विल्सन के लैपटॉप से मिला है।
पुलिस ने आरोपियों को ‘अरबन नक्सल’ बताया
- गुरुवार को पुणे पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त रवींद्र कदम ने भीमा-कोरेगांव हिंसा में गिरफ्तार 5 आरोपियों को सीपीआई-माओ का सदस्य बताया था। पुलिस ने इन्हें ‘अरबन नक्सल’ और 'टॉप अरबन माओवादी' की संज्ञा दी है।
- पुणे पुलिस ने यह भी खुलासा किया है कि भीमा-कोरेगांव हिंसा में नक्सलियों के पैसे का इस्तेमाल हुआ था। छापेमारी में जब्त हुए दस्तावेज इसके सबूत हैं।
Comment Now