Thursday, 22nd May 2025

राशिफल 07 जून: गजब का आत्‍मविश्‍वास रहेगा, सारे काम सफल होंगे

Thu, Jun 7, 2018 5:38 PM

जानिए 07 जून, गुरुवार का राशिफल...

ARIES (21 मार्च – 19 अप्रैल): व्‍यापार, नौकरी में अधिक व्‍यस्‍तता रहेगी। मित्रों का आशातीत सहयोग मिलेगा। परिश्रम के परिणाम सार्थक रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य के प्रति लापरवाही न बरतें। राजकीय कार्यों में सफलता मिलेगी।

TAURUS (20 अप्रैल – 20 मई): अल्‍प प्रवास से ही उच्‍च लाभ प्राप्‍त करेंगे। व्‍यापार में प्रतिस्‍पर्धियों से आगे निकल जाएंगे। विद्यार्थी अपनी मेहनत से सफल होंगे। कोर्ट केस का परिणाम आपके पक्ष में आएगा। शत्रु परास्‍त होंगे।

GEMINI (21 मई – 20 जून): आप अपनी इच्‍छा व रुचि के अनुसार काम करेंगे। कॅरियर में आई रुकावट व अवरोध दूर होंगे। दूसरों के भले के लिए आगे आएंगे। माता पिता का प्रेम व आशीर्वाद बना रहेगा। सेहत उत्‍तम।

CANCER (21 जून – 22 जुलाई): परिवार की चिंता सताएगी। किसी बुजुर्ग रिश्‍तेदार का स्‍वास्‍थ्‍य अधिक खराब हो सकता है। अविवाहितों को वैवाहिक प्रस्‍ताव मिल सकते हैं। व्‍यापार में कोई बड़ा ऑर्डर मिल सकता है।

 

LEO (23 जुलाई – 22 अगस्त): व्‍यापार में सफलता मिलेगी। भौतिक सुख सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी। उच्‍चाधिकारी आप पर मेहरबान रहेंगे। नए लोगों से संपर्क बनेगा। परिवार के साथ धार्मिक यात्रा के योग हैं।

VIRGO (23 अगस्त– 22 सितंबर): समाज में आपकी प्रतिष्‍ठा में इजाफा होगा। रुका हुआ व उधार दिया हुआ रुपया प्राप्‍त होगा। व्‍यर्थ के वाद विवाद में उलझ सकते हैं। किसी कीमती वस्‍तु के गुम होने का भय है। स्‍वास्‍थ्‍य में गिरावट आएगी।

 

LIBRA (23 सितंबर– 22 अक्टूबर): रिश्‍तेदारों से संबंधों में नई ताजगी आएगी। प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलेगी। मित्रों का साथ भावनात्‍मक संबल प्रदान करेगा। व्‍यापार में साझेदारी से लाभ मिलेगा। यात्रा न ही करें तो बेहतर है।

SCORPIO (23 अक्टूबर – 21 नवंबर): आत्‍मविश्‍वास व मनोबल इस समय आपमें गजब का रहेगा। अपनी योग्‍यता का लोहा मनवा लेंगे। संतान आपका सहयोग करेगी। निवेश करने का सही वक्‍त है। मन प्रसन्‍न रहेगा।

 

SAGITTARIUS (22 नवंबर– 21 दिसंबर): कठिन से कठिन काम आप आसानी से सुलझा लेंगे। आपके व्‍यक्तित्‍व का प्रभाव दूसरों पर पड़ेगा। सहयोगी आपसे ईर्ष्‍या करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य की अनदेखी न करें। यात्रा शुभ।

CAPRICORN (22 दिसंबर – 19 जनवरी): शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। परिवार के साथ घूमने फि‍रने का कार्यक्रम बन सकता है। बच्‍चों का मन पढ़ाई में कम लगेगा। किसी अशुभ समाचार से चिंताग्रस्‍त हो सकते हैं।

 

AQUARIUS (20 जनवरी – 18 फरवरी): जमीन जायदाद के मामले में आपको लाभ मिलेगा। बड़े व महत्‍वपूर्ण लोगों से संपर्क फायदेमंद साबित होंगे। मित्रों व सहयोगियों का आशातीत सहयोग मिलेगा। संतान आपकी आज्ञा में रहेगी।

PISCES (19 फरवरी – 20 मार्च): जीवनसाथी से भरपूर सहयोग मिलेगा। शादी, समारोह में जाने का कार्यक्रम बन सकता है। अधिकारी आपके काम की प्रशंसा करेंगे। खानपान संतुलित रखें। पानी का अधिक सेवन करें।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery