Friday, 23rd May 2025

PM मोदी ने छत्तीसगढ़ के युवा को दिया ऐसा ऐप बनाने का सुझाव

Thu, Jun 7, 2018 5:35 PM

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिग (वीसी) के जरिये रायपुर के सिटी सेंटर मॉल में स्थित 36-हब सेंटर में उपस्थित स्टार्टअप उद्यमियों से चर्चा की। मोदी ने 36 हब के इंक्यूबेटर तथा एप-लॉप के संचालक राहुल सिंघल से बातचीत के दौरान उन्हें छत्तीसगढ़ के हैंडीक्राफ्ट के लिए मोबाईल एप बनाने का सुझाव दिया।

छत्तीसगढ़ के स्टार्टअप उद्यमी राहुल सिंघल ने बताया कि उनका स्टार्टअप कुछ मिनटों में ही मोबाईल एप का निर्माण कर सकता है। संस्था द्वारा अभी तक 6 लाख से अधिक मोबाईल एप बनाया जा चुके हैं और 10 हजार से अधिक स्टार्टअप की सहायता की जा चुकी है।

संस्था ने गुजरात के गुपचुप वाले के लिए भी एप बनाया है, जिससे उनका व्यवसाय निरंतर बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर आइआइएम, बेंगलुरू, देहरादून, गुवाहाटी, गोवा, तमिलनाडु, राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ 36 हब से अनेक युवा उद्यमी और स्कूलों के स्टार्टअप विद्यार्थियों से बातचीत की।

छत्तीसगढ़ के 36 हब सेंटर के सीईओ राजीव रॉय ने चर्चा में बताया कि एक वर्ष से भी कम समय में राज्य के अटल इनोवेशन सेंटर में 43 स्टार्टअप उद्यमी जुड़ चुके हैं। इन उद्यमियों के माध्यम से 300 से अधिक लोगों को रोजगार मिला है।

 

प्रधानमंत्री ने राजीव रॉय से पूछा कि प्रदेश का स्टार्टअप के लिए किया गया सबसे महत्वपूर्ण कार्य कौन सा है। राजीव रॉय ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के निर्देशों के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र को आधार बनाकर कार्य किया जा रहा है। 36 हब सेंटर के अनेक इंक्यूबेटरों ने इस चर्चा में हिस्सा लिया।

धमधा, रवेलीडीह में संचालित गोवत्स एग्रो एंड फूड इंटरप्राइजेस लिमिटेड के संचालक सीएच कामेशराव ने बताया कि उनकी संस्था 50 किसानों से गोबर तथा गौमूत्र क्रय करती है। इससे किसानों की आय बढ़ रही है, और संस्था एग्रो प्रोडक्ट का निर्माण कर अपने व्यवसाय को भी बढ़ा रही है।

 

हिलिंग एक्सलरेटर संस्था के संचालक ऋतम पांडे ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 60 स्थानों पर उनकी संस्था के केन्द्र स्थापित किये गये हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत नॉन इंटरनेट यूजर इन केन्द्रों से कैंसर, हृदयरोग, क्षय रोग आदि 22 से अधिक गंभीर बीमारियों के लिए ऑनलाइन सलाह ले सकते हैं।

इस संस्था से एम्स नई दिल्ली, सीएमसी वैल्लूर, ब्रिज कैंडी मुंबई आदि अस्पतालों के विषय विशेषज्ञ डॉक्टर जुड़े हुए हैं। कुनोमाइल टेक्नालॉजी प्राइवेट लिमिटेड की सोनाली झा ने बताया कि उनकी संस्था उधा शिक्षा के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है, जिसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल सहित सभी विषयों की पठन सामग्री क्लाउड के माध्यम से उपलब्ध है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery