Monday, 26th May 2025

मध्यप्रदेश में चुनावों से पहले 90 हजार 650 पदों पर भर्तियां होगी, सबसे ज्यादा 31645 पद टीचर्स के

Thu, Jun 7, 2018 5:27 PM

शासन ने विभागों को कहा है कि संभावित विधानसभा चुनावों की आचार संहिता को देखते हुए भर्तियों की प्रक्रिया में विलंब न करें

भोपाल. राज्य सरकार इसी साल बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियां देने जा रही है। छह विभागों में करीब 90 हजार 650 पदों पर भर्तियां होंगी, जिसकी विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू हो चुकी है। सर्वाधिक 31 हजार 645 टीचर्स की भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में की जाएगी। इसमें अभी 60 हजार पद रिक्त हैं। शासन ने विभागों को कहा है कि संभावित विधानसभा चुनावों की आचार संहिता को देखते हुए भर्तियों की प्रक्रिया में विलंब न करें। सरकारी नौकरी के समानांतर निजी क्षेत्र में भी स्किल्ड मैनपॉवर देने के लिए बड़ी कंपनियों से अनुबंध किया जा रहा है। इसमें भी इसी साल एक लाख से अधिक लोगों के हाथों को काम दिलाने की तैयारी है।

किस विभाग में कितने पद?

स्कूल शिक्षा: 31, 645
राजस्व:9500 पटवारी, 400 नायब तहसीलदार और 100 अन्य। 
उच्च शिक्षा: 3500 एसोसिएट प्रोफेसर, 650 राजपत्रित अधिकारी (खेल अधिकारी व लाइब्रेरियन) एवं एक हजार वर्ग-3 व 4 के पद आउटसोर्सिंग से भरे जाएंगे। 
स्वास्थ्य: 1300 डॉक्टर, 700 पैरा मेडिकल स्टॉफ, 1053 स्टाफ नर्स तथा 500 शहरी क्षेत्र में एएनएम की भर्ती। 
पुलिस: 8000 आरक्षक व अन्य और 4 हजार होमगार्ड। 
महिला एवं बाल विकास: 3300 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 700 पर्यवेक्षक।


भर्तियों की दो बड़ी वजह
1. चुनावी साल में किसानों के अलावा बेरोजगारी का मुद्दा बड़ा है, जिसे विपक्ष भुना सकता है।
2. सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 62 वर्ष की थी। युवाओं को इस फैसले से नुकसान न हो, इसीलिए बिना रोके भर्ती जारी रहेंगी।

इन्हें है नियुक्ति का इंतजार 
- पटवारी:
9500 पदों के लिए दिसंबर में परीक्षाएं हुईं। मार्च में रिजल्ट आए। दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी। 
- सर्वेक्षण सहायक: 6603 पदों के लिए परीक्षा हुई। नियुक्ति होना है। 
- लेखापाल: 1613 छात्रों ने परीक्षा दी, नियुक्ति अभी नहीं मिली है।

यहां सरकार को नियमितिकरण के लिए देना होगा ध्यान
1. सहकारी संस्थाओं के कर्मचारी- 23 हजार 
2. रोजगार सहायक- 55 हजार 
3. संविदा सब-इंजीनियर्स - 2 हजार 
4. अतिथि शिक्षक - 50 हजार 
5. अतिथि विद्वान प्राध्यापक - 5 हजार

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery