- सोफिया हयात बोली- अरमान को जेल में डालो
- अरमान कोहली पर है गर्लफ्रेंड को पीटने का आऱोप
- बिग बॉस के घर में हो चुका है अरमान-सोफिया का झगड़ा
मुंबई. बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट अरमान कोहली पर गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा के साथ मारपीट करने का आरोप है। अरमान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। फिलहाल वो फरार है। इसी बीच बिग बॉस की कंटेस्टेंट रही सोफिया हयात ने अरमान पर भड़ास निकाली है। सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर कहा है कि अरमान को जेल में डाल देना चाहिए। उन्होंने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन लिखा है, 'प्लीज अरमान को इस बार जेल में डालें'। वे वीडियो में बोल रही है, हाल ही में मैंने अरमान कोहली को लेकर खबर सुनी। गर्लफ्रेंड को पीटने की खबर देखी। उन्हें जेल में डाल देना चाहिए। अगर उन्हें जेल में नहीं डाला तो भारत में लोग सोचेंगे कि महिलाएं रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करती हैं। महिलाओं को पीटना गलत है। अरमान को जेल में डालना चाहिए ताकि ये उदाहरण सेट हो कि तुम महिलाओं को एब्यूज नहीं कर सकते हो। सोफिया-अरमान का भी हो चुका है विवाद...
'बिग बॉस' के सातवें सीजन में सबसे बड़ा विवाद अरमान कोहली और सोफिया हयात के बीच हुआ था। सोफिया ने घर से बाहर निकलने के बाद अरमान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। लोनावाला पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई इस FIR में उन्होंने अरमान पर मारपीट और गाली-गलौच के आरोप लगाए थे। सोफिया की शिकायत के बाद अरमान को 'बिग बॉस' के घर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में अरमान को जमानत पर रिहा कर दिया गया था।
Comment Now