बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही फिल्म वीरे दी वेडिंग
- अभी तक की करीब 36.52 करोड़ की कमाई
- फिल्म में करीना, सोनम, स्वरा और शिखा लीड रोल में हैं
मुंबई. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' बॉक्स ऑफिस पर अभी तक करीब 36.52 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा हाल ही में सामने आया है। फिल्म में एक सीन है, जिसमें करीना दुल्हन बनीं नजर आ रही है। इस सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरअसल, इस सीन में करीना ने जो ड्रेस पहनी है वो करीब 25 साल पुरानी है। अबु जानी-संदीप खोसला के विंटेज कलेक्शन में से है ये ड्रेस...
फेमस डिजाइनर अबु जानी-संदीप खोसला ने एक इंटरव्यू में बताया कि करीना द्वारा फिल्म में कैरी की गई ड्रेस उनके विंटेज कलेक्शन में से एक है और करीब 25 साल पुरानी है। अबु ने बताया कि ये ड्रेस उन्होंने 25 साल पहले डिजाइन की थी। उन्होंने बताया कि फिल्म की प्रोड्यूसर रिया कपूर उनके पास आईं थीं और उनके कलेक्शन में से ये लहंगा सिलेक्ट किया था। हमने इसका स्कर्ट वही रखा लेकिन इसके ब्लाउज की फिटिंग करीना के हिसाब से की थी। हमने इसका दुपट्टा नए जमाने के हिसाब से डिजाइन किया था। करीना ने फिल्म के जिस सीन में ये लहंगा पहना है उसमें वे बहेद खूबसूरत नजर आ रही हैं। बता दें कि डायरेक्टर शंशाक घोष की इस फिल्म में करीना कपूर के साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया लीड रोल में हैं।
Comment Now