मुंबई. आईपीएल सट्टेबाजी में फंसे बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता अरबाज खान शनिवार को पूछताछ के लिए ठाणे क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचे। बुकी सोनू जालान के सामने बैठाकर उनसे 13 सवाल पूछे गए। पुलिस ने अरबाज से पूछा, "क्या आपको नहीं पता था कि आरोपी सट्टा लगाता है और उसके अंडरवर्ल्ड से रिश्ते हैं।" पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच के 5 अफसरों की टीम बनाई गई है।
सोनू को भी लाया गया क्राइम ब्रांच
- अरबाज के क्राइम ब्रांच के दफ्तर पहुंचते ही सोनू जालान को भी पूछताछ के लिए वहां लाया गया।
- अगर सूत्रों की मानें तो ये पूरी पूछताछ पांच अफसरों की टीम करेगी जिसमे खुद एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा भी शामिल रहे।
अरबाज से पूछे ये 13 सवाल
1. आप कबसे सोनू जालान को जानते हैं और आपके उससे क्या रिश्ते हैं?
2. आप जालान से पहली बार कब मिले और आपको उससे किसने मिलवाया?
3. क्या आपको पता था कि सोनू सट्टा लगाता है और पहले गिरफ्तार भी हो चुका है?
4. क्या आपको सोनू के अंडरवर्ल्ड से रिश्ते के बारे में पता है?
5. क्या आपको जालान को पैसे देने थे और वह आपको धमकी दे रहा था?
6. क्या आपके और सोनू के बीच कोई ट्रांजैक्शन हुआ? इसके बारे में विस्तार से बताएं?
7. क्या आप सोनू से लगातार संपर्क में हैं?
8. आपकी सोनू और दूसरे बुकीज के साथ कई फोटो हैं? आप उन्हें कैसे जानते हैं?
9. क्या आपने कभी सोनू के जरिए किसी मैच.... या अभी के मैच में सट्टा लगाया है?
10. हमें पता चला है कि आपके ऊपर सोनू का 3 करोड़ रुपए बकाया हैं? क्या यही वो रकम है जो आपने सट्टे में गंवाई?
11. आपके साथियों में कितने लोग सोनू को जानते हैं? क्या आपने कभी किसी और सेलिब्रिटी या अपने करीबी को उनसे मिलाया है?
12. क्या आपके परिवार को आपके और सोनू के रिश्तों की जानकारी है?
13. सोनू से अपनी आखिरी मुलाकात के बारे में बताइए?
Comment Now