महासमुंद।पिथौरा थाना इलाके में दो मासूमों समेत 4 लोगों की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा है। दोपहर करीब 1 बजे प्रेस कांफ्रेंस के जरिए पुलिस मामले का खुलासा करेगी। बताया जा रहा है कि आरोपी चोरी की नीयत से घर में घुसा था। परिवार वाले जाग गए और उसे पहचान लिया। उसने पहचान छुपाने की नीयत से इतना कठोर कदम उठा लिया। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है।
- 31 मई को पिथौरा थाना इलाके में महिला स्वास्थ्यकर्मी सहित पूरे परिवार की हत्या कर दी गई। मृतकों में महिला के दो छोटे बच्चे और पति भी शामिल है। हत्याकांड का पता लोगों को सुबह चला। मृतका योगमाया, पति और दो बच्चों के साथ स्वास्थ्य केंद्र में ही रहती थी।
- ग्रामीणों के अनुसार, रात में हॉस्पिटल के क्वार्टर से चिल्लाने की आवाज आ रही थी। उन्हें लगा डिलीवरी केस आया होगा। जब सुबह देखा गया जो बेडरूम में आलमारी खुली थी और लॉकर टूटा हुआ था।
- वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी स्वास्थ्य केंद्र के चैनल गेट पर बाहर से ताला लगाकर भाग गया था। हत्या के लिए आरोपी ने फावड़े और धारदार हथियार का प्रयोग किया गया। हथियार घटनास्थल पर ही छोड़ गया।
नौकरानी ने देखा था आंगन में पड़ी थी तीन लाशें
- पुलिस के मुताबिक, किशनपुर उप स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एएनएम योगमाया साहू, पति चैतन्य और उनके बच्चे तन्मय व कुणाल बीती रात खाना खाकर हॉस्पिटल में बने सरकारी क्वार्टर में सोए थे।
- देर रात अज्ञात लोग पहुंचे। धारदार हथियार से हमला कर उन्होंने चारों का मर्डर कर दिया। नौकरानी त्यागी सुबह जब साफ-सफाई के लिए पहुंची तो गेट के बाहर ताला लगा था।
- उसके पास भी एक चाबी थी, जब वो ताला खोलकर अंदर घुसी तो अंदर का मंजर देखकर वो चीखने-चिल्लाने लगी। आंगन में तीन की खून से सनी लाश पड़ी थी, जबकि एक बच्चे की लाश पलंग पर थी। उसने तुरंत इसकी सूचना सरपंच और ग्रामीणों को दी।
बिजली नहीं थी, इसलिए सीसीटीवी बंद
- मृतका के घर में दो सीसीटीवी लगे हुए थे। एक अस्पताल के बाहर और दूसरा घर के भीतर बरामदे में, लेकिन घटना के समय दोनों बंद थे क्योंकि बुधवार की रात आंधी के चलते बिजली नहीं आ रही थी।
Comment Now