श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के एक वाहन पर प्रदर्शनकारी को टक्कर मारने का आरोप है। टक्कर में घायल हुए कैसर अहमद भट (21) नाम के शख्स की मौत हो गई। इसके बाद लोगों और सुरक्षाबलों के बीच झड़प हुई। लोगों ने सीआरपीएफ पर पथराव किया। पूरे मामले पर पुलिस ने सीआरपीएफ के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की है। श्रीनगर-बडगाम समेत कई जिलों में ऐहतियातन इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
दो जगह टक्कर मारने का आरोप
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सुरक्षाबलों पर आरोप है कि उनके वाहन ने दो अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शनकारियों को टक्कर मारी।
- शुक्रवार को श्रीनगर के फतेहकदल इलाके में रहने वाले कैसर को सीआरपीएफ के वाहन ने कथित रूप से टक्कर मार दी। नौहट्टा इलाके में भी सुरक्षाबलों के वाहन पर एक अन्य युवक को टक्कर मारने का आरोप है।
- दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन भट की इलाज के दौरान मौत हो गई।
श्रीनगर की सीआरपीएफ यूनिट के खिलाफ 2 एफआईआर
- जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर सीआरपीएफ यूनिट के खिलाफ 2 एफआईआर दर्ज की हैं।
- इसमें धारा 307 (हत्या की कोशिश), धारा 148 (दंगा और घातक हथियार रखना), धारा 279 (खराब तरीके से ड्राइविंग) समेत धारा 149, 152, 336 और 427 में एफआईआर दर्ज की गई है।
लोगों ने किया सुरक्षाबलों पर पथराव
- शुक्रवार को नौहट्टा की जामिया मस्जिद में नमाज के बाद युवकों ने सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया।
- कुछ प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाबलों की उस गाड़ी को भी निशाना बनाया जिसकी टक्कर से दो लोग घायल हुए थे।
- हालात को देखते हुए श्रीनगर, अनंतनाग, कुलगाम, पुलवामा, शोपियां और बडगाम में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। बारामूला और बनिहाल के बीच चलने वाली ट्रेन को भी एक दिन के लिए रोक दिया गया है।
- उधर, घाटी में मारे जा रहे लोगों और हिजबुल मुजाहिदीन आतंकी समीर टाइगर की मौत पर अलगाववादियों ने हड़ताल भी बुलाई थी।
मेजर ने जीप से बांधा था एक शख्स
- पिछले साल मई में मेजर लीतुल गोगोई ने श्रीनगर में बाईपोल कराने गई टीम को बचाने के लिए एक पत्थरबाज को पकड़कर काफिले की जीप के बोनट से बांधने का ऑर्डर दिया था। इसे पत्थरबाजों और हिंसक भीड़ के खिलाफ एक शील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया।
- घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मुद्दा गरमाया था। आर्मी ने मेजर के खिलाफ कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी की। जांच में उन्हें क्लीन चिट मिल गई।
Comment Now