Friday, 23rd May 2025

सोशल मीडिया में जोगी की मृत्यु की झूठी खबर फैलाने वालों पर शिकायत दर्ज

Fri, Jun 1, 2018 5:37 PM

जनता कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता संजीव अग्रवाल अपने समर्थकों और वकील के साथ शाम में सिविल लाइन थाने पहुंचे।

रायपुर. जनता कांग्रेस ने गुरुवार को सोशल मीडिया में अजीत जोगी की मौत की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजीव अग्रवाल अपने समर्थकों और वकील के साथ शाम में सिविल लाइन थाने पहुंचे। उन्होंने अजीत जोगी की मृत्यु की झूठी खबर वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

 

शिकायत में कहा, जनता कांग्रेस के लाखों समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं

- अग्रवाल ने शिकायत में लिखा है कि सोशल मीडिया में जोगी विरोधी मानसिकता के लोग केबिनेट मेंबर जीएमसी ग्रुप में जोगी की मृत्यु की झूठी खबर वायरल कर रहे हैं। इससे जनता कांग्रेस के लाखों समर्थकों की भावनाएं आहत हुई हैं।

- ऐसे में एक जीवित व्यक्ति की मृत्यु हो जाने का झूठा प्रचार करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

- अग्रवाल ने अपने शिकायत में एक मोबाइल नंबर भी लिखकर दिया है। शिकायत दर्ज कराने के लिए प्रमुख रूप से पार्टी प्रवक्ता संजीव अग्रवाल, भगवानू नायक, प्रदीप साहू, दुर्गा शंकर सिंह, आनन्द सिंग ठाकुर, सोनू शर्मा, प्रवीण डे मौजूद थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery