Thursday, 22nd May 2025

करीना-सोनम की 'वीरे दी वेडिंग' में हुईं ऐसी Funny मिस्टेक्स

Fri, Jun 1, 2018 5:28 PM

मुंबई। करीना और सोनम स्टारर मूवी 'वीरे दि वेडिंग' 1 जून को रिलीज हो गई। डायरेक्टर शशांक घोष की इस फिल्म की कहानी 4 फ्रेंड्स के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक रोड ट्रिप पर निकलती हैं। चारों ही काफी बोल्ड हैं और गाली-गलौच करते हुए खुलकर रिलेशनशिप के बारे में बात करती नजर आती हैं। फिल्म के गाने तारीफां, भंगड़ा ता सजदा और पप्पी ले लूं पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं। फिल्म में कई सीन हैं, जो यादगार हैं, लेकिन बावजूद इसके इसमें कुछ छोटी-छोटी मिस्टेक्स भी हैं। हम बता रहे हैं 'वीरे दि वेडिंग' में हुई कुछ ऐसी ही MISTAKES के बारे में। 
Mistake No. 1
अंगूठी कहां से आ गई

 


फिल्म के इस सीन में साफ नजर आ रहा है कि करीना कपूर यानी कालिन्दी के हाथ में कोई रिंग नहीं है। लेकिन अगले ही शॉट में जब कैमरा उपर से व्यू लेता है तो करीना के हाथ में एक रिंग साफ-साफ नजर आती है। दोनों ही सीन में करीना ग्रीन कलर वाली ड्रेस में नजर आती हैं। मतलब ये एक ही सीन है। तो है ना मजेदार कि एक ही शॉट में अंगूठी कहां से आ गई?

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery