श्रीनगर.जम्मू-कश्मीर में खुफिया विभाग ने घाटी में अलर्ट जारी किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रीनगर में अगले-2-3 दिन में फिदायीन हमले और आतंकियों द्वारा हिट एंड रन की घटना को अंजाम देने की आशंका है। हमला सुरक्षाबलों और उससे जुड़े संस्थानों पर भी हो सकता है। एक अधिकारी के मुताबिक, सीमा पार से जम्म-कश्मीर में 20 आतंकियों के घुसपैठ की खबर है। आशंका है कि ज्यादातर आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठन के हैं। बता दें कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि रमजान के महीने में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन नहीं चलाया जाएगा। सरकार की ओर से ये भी कहा गया था कि आतंकियों की ओर से हमला होने की सूरत में सुरक्षाबल जवाबी कार्रवाई करेंगे।
जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने की घुसपैठ
- इंटेलिजेंस इनपुट की मानें तो एसी सभी आतंकी जैश-ए-मोहम्मद संगठ के सदस्य बताए जा रहे हैं। अफसर ने बताया कि सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली-एनसीआर में हाईअलर्ट पर रखा गया है।
- अधिकारी ने ये भी कहा कि कश्मीर का माहौल बिगाड़ने के लिए इतने बड़े पैमाने पर घुसपैठ की कोशिश की गई है। सुरक्षाबलों को चौकस रहने के लिए कहा गया है।
सीआरपीएफ के बंकर पर फायरिंग कर आतंकी फरार
- शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादियों ने सीआरपीएफ की 183 बटालियन के बंकर पर ग्रेनेड से हमला और फायरिंग की। यह हमला उस वक्त हुआ जब सीआरपीएफ की बटालियन पुलवामा में ईदगाह की ओर जा रहे थे। इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। आतंकवादी सेना के बंकर पर फायरिंग कर फरार हो गए।
- सीआरपीफ को सर्च अभियान के दौरान तीन बैग मिले हैं। इनमे आईईडी के होने की आशंकी जताई जी रही है। फिलहाल सर्च अभियान जारी है।
पुलवामा में दो हमला को आतंकियों ने दिया अंजाम
- 30 मई को आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता मोहम्मद अशरफ भट के घर पर ग्रेनेड से हमला किया था। दूसरा हमला सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड से किया गया। हालांकि, दोनों हमलों में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
चार साल में 619 आतंकी ढेर
- गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि 4 साल के कार्यकाल में सुरक्षाबलों ने 619 आतंकियों को मार गिराया। वहीं, पिछली सरकार में यह आंकड़ा 471 था। उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं में जवानों और नागरिकों की मौतों की संख्या में 1997 के मुकाबले 2017 में 96 फीसदी की कमी आई है।
25 मई को भी सेना के कैंप पर हुआ था हमला
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों ने 25 मई को सेना के एक कैंप पर हथगोला फेंक कर हमला किया था। 34 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हुए इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ था। आतंकियों ने एक दिन पहले भी जम्मू में एक बस स्टॉप और श्रीनगर के बरारीपोरा में सेना के कैंप पर हथगोला फेंका था। जम्मू में हुए इस हमले में दो पुलिसकर्मी घायल हुए थे।
Comment Now