Friday, 23rd May 2025

जियो इस मोबाइल निर्माता कंपनी के साथ मिलकर दे रही ये जबरदस्त ऑफर

Thu, May 31, 2018 7:26 PM

मल्टीमीडिया डेस्क। रिलायंस जियो एक तरफ जहां भारत में अपने अगले कदम को लेकर तैयारियां कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वह मोबाइल फोन निर्माता कंपनियों के साथ मिलकर अपने यूजर्स को ढेरों फायदा भी पहुंचा रहा है। इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग के साथ मिलकर एक नया एक्सक्लूजिव ऑफर पेश किया है। ये ऑफर कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी जे2 2018 और सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ पर दिया जा रहा है। इसके तहत यूजर्स को ग्राहकों को 2750 रुपए तक का कैशबैक और 100 जीबी 4जी डाटा मिल पाएगा।

यह है सैमसंग गैलेक्सी जे2 2018 ऑफर - 

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 2750 रुपए का कैशबैक मिल पाएगा जो 50 रुपए के 55 कैशबैक वाउचर के रूप में होगा। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक मान्य होगा और यूजर्स को 100 जीबी 4जी डाटा मिलेगा जो 10 जीबी के 10 एडिशनल डाटा वाउचर्स के तौर पर होगा। इसके लिए 198 या 299 रुपए का जियो प्रीपेड प्लान लेना होगा।

सैमसंग गैलेक्सी जे7 डुओ 2018 ऑफर - 

इस ऑफर के तहत ग्राहकों को 2750 रुपए का कैशबैक मिल पाएगा जो 50 रुपए के 55 कैशबैक वाउचर के रूप में होगा। यह ऑफर 30 सितंबर 2018 तक मान्य होगा और यूजर्स को चार डाटा रिचार्ज करवाने पर डबल रिचार्ज का फायदा मिलेगा। ग्राहकों को कैशबैक के लिए 198 या 299 रुपए का जियो प्रीपेड प्लान लेना होगाा जबकि डबल डाटा के लिए 198 रुपए या उससे ज्यादा का प्रीपेड प्लान लेना होगा।

1000 रुपए के अंदर ब्रॉडबैंड प्लान में मिलेगा 100Mbps, कॉलिंग और बहुत कुछ - 

रिलायंस जियो भारत में अपने अगले कदम को लेकर तैयारियां कर रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस साल के अंत तक ब्रॉडबैंड सेवाएं रोल आउट कर सकती है। रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है की जियो की बंडल्ड ऑफरिंग में फ्री कॉल्स, ब्रॉडबैंड, जियो टीवी आदि सुविधाएं दी जाएंगी और ये सभी 1000 रुपये के अंदर मिलेगा। हालांकि, कंपनी ने इस बाबत फिलहाल कोई भी आधिकारिक जानकारी देने से मना कर दिया है।

ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में बड़ा बदलाव अपेक्षित - 

अगर जियो ब्रॉडबैंड सेवाएं लेकर आता है तो टेलिकॉम क्षेत्र की ही तरह ब्रॉडबैंड के क्षेत्र में भी बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है। इस तरह के किफायती प्लान एयरटेल के उपभोक्ताओं को तोड़ने का काम भी कर सकते हैं। फिलहाल, जियो देश के कुछ भाग में ब्रॉडबैंड सेवाओं की टेस्टिंग कर रहा है। टेस्टिंग के दौरान 4500 रुपये में 100Mbps की स्पीड दी जा रही है।

एयरटेल ब्रॉडबैंड कवरेज को बढ़ाने की जुगत में - 

जहां जियो ब्रॉडबैंड लाने की तैयारी में हैं। वहीं, एयरटेल अपनी ब्रॉडबैंड कवरेज को बढ़ा रहा है। कंपनी दिल्ली में अपने दो प्लान्स 1099 और 1299 रुपये में बोनस डाटा दे रही है। 1099 रुपये के प्लान में यूजर्स को 250GB ब्रॉडबैंड डाटा प्रति महीने मिलता है। इसके साथ 1000GB बोनस डाटा दिया जा रहा है। इससे कुल डाटा 1250GB हो जाता है। इसी तरह, 1299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 350GB डाटा के साथ 1000GB फ्री डाटा प्रति महीने मिलता है। इसके अलावा यूजर्स 100Mbps तक की स्पीड का लुफ्त उठा सकते हैं। इन दोनों प्लान्स के साथ यूजर्स को अमेजन प्राइम का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery